25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडेश्वर के दानों गांव में धंसान से दहशत

इसके पहले भी 18 अगस्त को हुयी थी इस तरह की घटना कोयला अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण, गोफ की भराई ग्रामीणओं ने मांगा पूर्ण पुनर्वास, निजी कंपनी ने की है खनन हरिपुर : पांडेश्वर थाना अंतर्गत दानों ग्राम के निवासी शेख अली के घर में गोफ बनने से ग्रामईणों में काफी दहशत है. घटना […]

इसके पहले भी 18 अगस्त को हुयी थी इस तरह की घटना
कोयला अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण, गोफ की भराई
ग्रामीणओं ने मांगा पूर्ण पुनर्वास, निजी कंपनी ने की है खनन
हरिपुर : पांडेश्वर थाना अंतर्गत दानों ग्राम के निवासी शेख अली के घर में गोफ बनने से ग्रामईणों में काफी दहशत है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मदारबनी कोलियरी और साउथ श्यामला कोलियरी के सव्रेयर तथा कोलियरी कार्मिक प्रबंधक आदि ने गोफ बने स्थल का दौरा किया. इस घटना के बाद दानों गांव के लोग दहशत में है. ग्रामीणों ने गांव की पुनर्वास की मांग की. गांव के निवासी शेख मुनीर ने बताया कि इसके पहले 18 अगस्त को भी शेख आदिल के घर में भी घंसान की घटना हुयी थी.
उसके घर के आंगन में गोफ बन गया था. उस समय भी ग्रामीणों ने पूरे गांव को पुनर्वासित करने की मांग कोलियरी अधिकारियों के समक्ष रखी थी. शुक्रवार को भी उन्होंने अपनी मांग दुहरायी. उन्होंने ने बताया कि गांव के नीचे 70 के दशक के पहले निजी कोयला कंपनी ने दारूल कोलियरी के नाम से इस इलाके में कोयले का भूमिगत खनन किया था. लेकिन उस समय कोलियरी में पर्याप्त मात्र में बालू की भराई नही होने से भूमि के नीचे खाली स्थान बना हुआ है.
इस गांव में कभी भी घंसान की बड़ी घटना हो सकती है. यदि ग्रामीणओं का पुनर्वास नहीं हुआ और कोई बड़ी घटना हुयी तो पूरी जिम्मेवारी कोयला अधिकारियों व प्रशासन की होती.कोलियरी सव्रे ऑफिसर एसएन घोष तथा एसएन गांगुली ने बताया कि घंसान स्थल की मिट्टी से भराई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें