मुसलिम बहुल इलाकों में सफाई की विशेष व्यवस्था

बकरीद के मद्देनजर मेयर जितेंद्र तिवारी ने की बुनियादी सुविधाओं पर बैठक तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों का निरीक्षण आज युद्धस्तर पर सुविधाएं दिलाने की होगी पहल, टैंकर से होगी जल सप्लाई, सफाई आसनसोल. आसनसोल नगर निगम कार्यालय में बकरीद के अवसर पर नगर निगम अंतर्गत मुसलिम बहुल क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 7:31 AM
बकरीद के मद्देनजर मेयर जितेंद्र तिवारी ने की बुनियादी सुविधाओं पर बैठक
तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों का निरीक्षण आज
युद्धस्तर पर सुविधाएं दिलाने की होगी पहल, टैंकर से होगी जल सप्लाई, सफाई
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम कार्यालय में बकरीद के अवसर पर नगर निगम अंतर्गत मुसलिम बहुल क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं यथा- पेयजल, सफाई, लाइट की व्यवस्था करने के मुद्दे पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने रविवार को अपने कक्ष में बैठक की. इसमें उपमेयर तबस्सुम आरा, एमएमआइसी (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम, एमएमआइसी (वाटर सप्लाइ) पूर्णशशि राय, तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन गुलाम सरवर, नगर निगम के इंजीनियर सुकुमार दे, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद मोइन खान, विपक्ष के नेता सह पार्षद वशीमुल हक, पार्षद दीपक साव आदि उपस्थित थे. पार्षद नसीम अंसारी ने बकरीद को लेकर मुसलिम बहुल क्षेत्रों यथा – रेलपार ओके रोड, चांदमारी, जहांगीरी मोहल्ला, चरबी मोहल्ला आदि स्थानों पर त्योहार के दिन सफाई, लाइट और पानी की व्यवस्था की मांग की.
उन्होंने कहा कि इन इलाकों में पेयजल की गंभीर समस्या है. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि सोमवार को तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन गुलाम सरवर के नेतृत्व में पार्षद रेलपार के इलाकों में निरीक्षण करेंगे. उस अनुसार उन इलाकों में पेय जल व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. सेनेटरी विभाग को सोमवार की सुबह से ही मुसलिम बहुल इलाकों में विशेष सफाई करने का निर्देश दिया गया है.
रविवार की संध्या से ही रेलपार के चांदमारी, श्रीनगर, ओके रोड, केटी रोड, जहांगीरी मोहल्ला, तरी मोहल्ला, चरबी मोहल्ला, कसाई मोहल्ला में प्रत्येक चौक और चौराहों में पर्याप्त लाइट लगाने को कहा गया. कुल्टी व अन्य इलाकों में त्योहार के दिन सुबह से ही टैंकर से पानी की व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version