Advertisement
हिन्दुस्तान केबल्स के बंद होने के विरोध में निकाली रैली
बर्नपुर : हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड को बंद करने के विरोध में स्थानीय त्रिवेणी मोड़ से हीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष सह मेयर परिषद सदस्य ( सेनेटरी) लखन ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को विरोध रैली निकाली गयी. तृणमूल जिला महासचिव प्रबोध राय, पार्षद विनेाद यादव, पार्षद भरत दास, पार्षद सोना गुप्ता, अमित घोष, काजल लायक, प्रियव्रत माजी […]
बर्नपुर : हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड को बंद करने के विरोध में स्थानीय त्रिवेणी मोड़ से हीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष सह मेयर परिषद सदस्य ( सेनेटरी) लखन ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को विरोध रैली निकाली गयी.
तृणमूल जिला महासचिव प्रबोध राय, पार्षद विनेाद यादव, पार्षद भरत दास, पार्षद सोना गुप्ता, अमित घोष, काजल लायक, प्रियव्रत माजी आदि ने इसका नेतृत्व किया. रैली गांधी प्रतिमा, त्रिवेणी मोड़ से शुरू होकर बस स्टैंड, बारी मैदान, स्टेशन रोड़ के खुदी राम बोस मोड़ में समाप्त हुयी. श्री ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय सरकार एक साजिश के तहत हिंदुस्तान केबल्स कारखाने को बंद करने का निर्णय लिया है. बर्न स्टैंडर्ड कंपनी को बंद करने की साजिश चल रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिंगुर जीत से बंगाल में जो उत्सव का माहौल बना है. उसे सिंगुर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मी 14 सितंबर को सिंगुर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement