पाइप चोरी होने से पानी सप्लाई बाधित

आसनसोल नॉर्थ थाने में नगर निगम प्रशासन ने करायी प्राथमिकी पार्षद इम्यानूल व्हीलर ने लगाया राजनीतिक पक्षपात का आरोप आसनसोल. वार्ड संख्या 21 अंतर्गत एनएच दो के निकट स्थित शितला ग्राम अंतर्गत शितला मोड़ में केएसटीपी वाटर रिजर्वर से पेयजल की सप्लाइ किये जाने वाले 140 फुट लंबे तीन इंच पाइप की चोरी की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:58 AM
आसनसोल नॉर्थ थाने में नगर निगम प्रशासन ने करायी प्राथमिकी
पार्षद इम्यानूल व्हीलर ने लगाया राजनीतिक पक्षपात का आरोप
आसनसोल. वार्ड संख्या 21 अंतर्गत एनएच दो के निकट स्थित शितला ग्राम अंतर्गत शितला मोड़ में केएसटीपी वाटर रिजर्वर से पेयजल की सप्लाइ किये जाने वाले 140 फुट लंबे तीन इंच पाइप की चोरी की सूचना के बाद सोमवार को नगर निगम के अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल के निर्देश पर इंजीनियरों की टीम सुभाशिष राय, सुमन माजी, सैकत भटटाचार्य ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की.
अधीक्षण अभियंता श्री मंडल ने कहा कि एनएच दो के निकट स्थित शितला मोड़ के पास से शितला रूइदास पाडा, मौजुडी दिनेश पल्ली में केएसटीपी वाटर रिजर्वर से पेय जल की सप्लाइ किये जाने वाला पाइप अपराधियों ने चुरा लिया. इससे इन ग्रामों में पेयजल की सप्लाइ बाधित हो गयी है.
निगम स्तर से आसनसोल नॉर्थ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पाइप लाइन बिछा कर पुन: सेवा बहाल की जायेगी. शितला रूइदास पाडा के निवासी अजय रूइदास तथा प्रणब दास ने कहा कि ग्राम में तीन हजार से ज्यादा लोग रहते हैं. पाइप लाइन काटे जाने से इलाके में पेय जल की सप्लाइ बाधित है. ग्राम के अधिकांश टयूब वेल खराब हैं, बरसात में तालाबों का गंदा पानी पीने लायक न होने से ग्रामीणों के सामने पेय जल की समस्या आ खडी हुई है. स्थानीय पार्षद इम्यानूल (बापी) व्हीलर ने कहा कि साजिश के तहत उनके वार्ड में पेय जल की समस्या खड़ी की जा रही है. भाजपा पार्षद होने के कारण उनके वार्ड के लोगों को परेशान किया जा रहा है. पाइप चोरी किये जाने के बाद उस स्थान को सील कर बंद कर दिया गया है. चोर पाइप चोरी कर चले जायेंगे न कि पाइप को सील करेंगे.
बकरीद को लेकर ईदगाह मैदान का निरीक्षण
आसनसोल : मुर्गासोल स्थित आसनसोल ईदगाह हाइ स्कूल (एचएस) परिसर में स्थित ईदगाह मैदान का निरीक्षण सोमवार को उपमेयर तब्बसुम आरा ने किया. मंगलवार को मनाये जाने वाले बकरीद को लेकर मैदान की सफाई का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह बकरीद के नमाज अता की जायेगी. नगर निगम प्रशासन ने सभी ईदगाह में सफाई कराने के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि किया है. उन्होनें कहा कि ईदगाह स्कूल मैदान की सफाई वार्ड 40 की पार्षद उषा सिंह की देखरेख में अच्छी हुयी है. मौके पर पार्षद पुत्र चंकी सिंह, मनोज यादव, सरोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version