मेयर से मिला वाम पार्षदों का शिष्टमंडल
दुर्गापूजा से पहले 106 वार्डो में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग फंड की उपलब्धता को देखते हुए शुरू हो ऊदरू अकादमी भवन का निर्माण आसनसोल. मेयर जितेंद्र तिवारी के साथ उनके कक्ष में वाम पार्षदों ने दुर्गा पूजा के पहले 106 वार्डो में पेयजल, सफाई, कच्ची सड़कों की मरम्मत आदि बुनियादी सुविधाएं बहाल करने […]
दुर्गापूजा से पहले 106 वार्डो में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
फंड की उपलब्धता को देखते हुए शुरू हो ऊदरू अकादमी भवन का निर्माण
आसनसोल. मेयर जितेंद्र तिवारी के साथ उनके कक्ष में वाम पार्षदों ने दुर्गा पूजा के पहले 106 वार्डो में पेयजल, सफाई, कच्ची सड़कों की मरम्मत आदि बुनियादी सुविधाएं बहाल करने की मांग पर सोमवार को बैठक की. अवसर पर विपक्ष के नेता सह पार्षद वशीमुल हक, पार्षद तापस कवि, पार्षद नरेन बाउरी, पार्षद प्रियव्रत सरकार आदि उपस्थित थे. पार्षद श्री हक ने कहा कि विगत कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण आसनसोल नगर निगम अंतर्गत बहुत से गरीब परिवार प्रभावित हुए हैं. बहुतों के घरों की दीवार तथा छत गिर गयी हैं.
हजारों परिवारों के पास सर छिपाने का ठिकाना नहीं रहा. दुर्गापूजा के पहले उन जरूरतमंदों को निगम प्रशासन के स्तर से मदद की जाये और क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत हो. भारी बारिश के कारण ग्रामीण अंचलों में कच्ची सडकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं.
दुर्गापूजा में सभी पूजा मंडप में दर्शनों को जाते हैं. बारिश से क्षतिग्रस्त कच्ची सड़कों ं की मरम्मत की जाये और हर चौराहों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जाये. निर्मल बंगला अभियान के तहत बनाये जा रहे शौचालयों का निर्माण कार्य दस्तावेजों के अभाव में न रोका जाये. दस दिन का सफाई अभियान सफल हुआ है इस अभियान को दुर्गापूजा के पहले भी चलाया जाये.