14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो राशन दुकानें करायी बंद, किया सड़क जाम

रुपनारायणपुर : राशन दुकान में बिना डिजिटल कार्ड के धारकों को निर्धारित मात्र से आधा से भी कम सामान दिये जाने के विरोध में रविवार को सालानपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में ग्राहकों ने विरोध प्रदर्शन किया. राशन दुकानों को बंद किया और जेमारी में आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग 45 मिनट तक अवरोध किया. सोमवार […]

रुपनारायणपुर : राशन दुकान में बिना डिजिटल कार्ड के धारकों को निर्धारित मात्र से आधा से भी कम सामान दिये जाने के विरोध में रविवार को सालानपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में ग्राहकों ने विरोध प्रदर्शन किया. राशन दुकानों को बंद किया और जेमारी में आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग 45 मिनट तक अवरोध किया.
सोमवार को बीडीओ के साथ बैठक कर मामले का निष्पादन करने का पुलिस द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
रविवार को सालानपुर प्रखंड अंतर्गत चयनपुर इलाके में स्थानीय निवासियों ने पीडीएस दुकान से निर्धारित मात्र से कम चावल और गेंहू का वितरण करने पर चयनपुर में सीआर दत्ता और अनिल सेन की राशन दुकानों के सामने विरोध प्रदर्शन किया. काफी देर तक हंगामा करने के बाद दुकानों में तालाबंदी करवा दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की. कार्डधारकों के उग्र तेवर को देखते हुए राशन दुकान नहीं खुली. कार्डधारक विवाद का निपटारा होने तक किसी भी हालत में दुकान खोले जाने के पक्ष में नहीं थे.
जेमारी इलाके में स्थित बादल दत्ता की राशन दुकान पर इसी तरह की समस्या को लेकर स्थानीय कार्ड धारकों ने विरोध प्रदर्शन कियीा तथा राशन दुकान बंद करा दी. जेमारी मोड़ पर आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग अवरोध कर दिया. प्रखंड के खाद्य निरीक्षक ने आकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे विफल रहे. बीडीओ के साथ बैठक कर मामले का निष्पादन करने का पुलिस द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ और मुख्य मार्ग पर अवरोध हटा.
एमआर डीलर एसोसियेशन के जिला महासचिव परेश हाजरा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएस) के तहत 2011 के आर्थिक सर्वे के आधार पर लोगों का डिजिटल राशन कार्ड बना है.
डिजिटल कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर से प्रति यूनिट महीना में दो किलो चावल और तीन किलो आटा मिलता है. अंतोदय अन्न योजना के कार्ड धारकों को प्रति परिवार 15 किलो चावल और 20 किलो आटा मिलता है. जिनका डिजिटल कार्ड नहीं है. उनको राशन राज्य सरकार आवंटन करती है. अगस्त तक राज्य सरकार भी केंद्र के समान ही राशन आवंटन करती थी. लेकिन सितंबर में राज्य सरकार ने कोटा कम कर दिया.
राज्य सरकार की करनी का फल भुगत रहे डीलर
श्री हाजरा ने कहा कि आसनसोल महकमा में प्रति यूनिट पर 600 ग्राम चावल और 850 ग्राम गेंहू, दुर्गापुर में 720 ग्राम चावल, और 520 ग्राम गेंहू, बर्दवान शहर में 500 ग्राम चावल और 900 ग्राम गेंहू, कालना एवं कटवा महकमा में प्रति यूनिट एक किलो चावल और डेढ़ किलो गेंहू के हिसाब से अनाज आवंटन किया गया है. जिसे लेकर जिला खाद्य निरीक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुयी. जिसमें यही बात उठायी गयी कि एक ही काउंटर में डिजिटल कार्ड वाले को पांच किलो प्रति कार्ड अनाज मिलेगा और दूसरे को दो किलो अनाज मिलने से समस्या उत्पन्न होगी. लेकिन बैठक में कोई ठोस परिणाम निकला.
बैठक का दौर अब भी जारी है. राशन डीलरों से कहा गया है कि यदि ग्राहक झमेला करते है तो दुकान बंद कर दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना लोगों तक नहीं पहुंचायी कि राशन का कोटा कम किया जा रहा है. जिसके कारण समस्या डीलरों को ङोलना पड़ रहा है. श्री हाजरा ने कहा कि केंद्र सरकार के अनाज का कोटा अक्तूबर माह तक का गोदाम में आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें