इसीएल मुख्यालय पर जैक का धरना 23 को
आसनसोल : इसीएल प्रबंधन के उदासीन रवैये के खिलाफ आगामी 23 सितंबर को इसीएल कॉरपोरेट जेसीसी, कंपनी स्तरीय सुरक्षा बोर्ड तथा कल्याण बोर्ड में शामिल यूनियन नेता कंपनी मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देंगे. यह निर्णय रविवार को एटक से संबद्ध कोलियरी मजदूर सभा के केंद्रीय कार्यालय में हुयी जैक नेताओं की बैठक में लिया […]
आसनसोल : इसीएल प्रबंधन के उदासीन रवैये के खिलाफ आगामी 23 सितंबर को इसीएल कॉरपोरेट जेसीसी, कंपनी स्तरीय सुरक्षा बोर्ड तथा कल्याण बोर्ड में शामिल यूनियन नेता कंपनी मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देंगे. यह निर्णय रविवार को एटक से संबद्ध कोलियरी मजदूर सभा के केंद्रीय कार्यालय में हुयी जैक नेताओं की बैठक में लिया गया.
अध्यक्षता जैक संयोजक सह पूर्व सांसद आरसी सिंह ने की. बैठक में सीएमएस (एटक) के महासचिव श्री सिंह, कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) के महामंत्री चंडी बनर्जी, आरसी शर्मा, कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) के महासचिव एसके पांडे, मुनाजिर हुसैन, प्रफुल्ल चक्रवर्ती, सीएमएसआइ (सीटू) के विवेक होम, बी के श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. जैक संयोजक श्री सिंह ने कहा कि श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीते नौ सितंबर को सभी यूनियनों ने संयुक्त रूप से प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा था. अधिकतकर मांगें वर्षो से लंबित हैं.
इन मांगों पर कई बार कोयला सचिव तथा कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन से वार्ता हो चुकी है. उन्होंने नि मांगों को पूरा करने पर सहमति जताते हुए इसीएल प्रबंधन को आदेश भी दिया है कि इनका निष्पादन कर दिया जाये. लेकिन इसीएल प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. इन्हीं मांगों को केंद्र कर बीते नौ सितंबर को मांग पत्र सौंपा गया. नौ दिन बीतने के बाद भी प्रबंधन ने वार्ता तक की पहल नहीं की है.
इस स्थिति में आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में आगामी 23 सितंबर को कंपनी स्तरीय विभिन्न कमेटियों में शामिल यूनियन नेता कंपनी मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे. इसके बाद प्रबंधन के रूख को देखते हुए आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी.