हकदारों को मिले गीतांजलि परियोजना का लाभ

ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में भाजपा ने सौंपा बीडीओ को ज्ञापन बािरश के दौरान क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत की हुई मांग बीडीओ ने िदया उचित कदम उठाने का आश्वासन रानीगंज : बािरश के दौरान क्षतिग्रस्त हुये घरों की मरम्मत तथा गरीबों को गीतांजलि परियोजना का लाभ देने समेत ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:07 AM
ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में भाजपा ने सौंपा बीडीओ को ज्ञापन
बािरश के दौरान क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत की हुई मांग
बीडीओ ने िदया उचित कदम उठाने का आश्वासन
रानीगंज : बािरश के दौरान क्षतिग्रस्त हुये घरों की मरम्मत तथा गरीबों को गीतांजलि परियोजना का लाभ देने समेत ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल ने गुरुवार को रानीगंज बीडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर बीडीओ प्रशांत महतो को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष तापस राय, उपाध्यक्ष सभापति सिंह, रानीगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संदीप गोप, रानीगंज टाउन मंडल अध्यक्ष संजीव महंती,
जिला सचिव अर्जुन हाजरा, बीजेवाइएम के जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. आवंिटत रािश का प्रयोग सही ढंग से जनता से जुड़ी परियोजनाओं को पूरा करने, बािरश से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत तथा प्रभावित लोगों के लिए तिरपाल की व्यवस्था करने, बािरश के बाद जलजनित रोग डेंगू, चिकनगुनिया पर रोकथाम के लिये ब्लीचिंग का छिड़काव करने, साफ-सफाई पर िवशेष ध्यान देने, गरीबों को गीतांजलि परियोजना का लाभ देने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का सही तरीके से निर्माण करने की मांग प्रमुख रूप से की गई है. बीडीओ श्री महतो ने ज्ञापन की प्रति स्वीकारते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन िदया.

Next Article

Exit mobile version