23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में पांच बेड वाले डिलक्स केबिन का उद्घाटन

रानीगंज : मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में नव निर्मित सुपर स्पेशलियटी केयर यूनिट का उद्घाटन कोलकाता मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के सचिव गोविंद अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि संस्थान में सभी अपना कार्य दायित्व समझ कर करते हैं. सेवाभाव का यह मूलमंत्र है. अस्पताल के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आयेगी. इस […]

रानीगंज : मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में नव निर्मित सुपर स्पेशलियटी केयर यूनिट का उद्घाटन कोलकाता मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के सचिव गोविंद अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि संस्थान में सभी अपना कार्य दायित्व समझ कर करते हैं. सेवाभाव का यह मूलमंत्र है. अस्पताल के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आयेगी. इस दौरान यूनियन बैंक के डीजीएम अनिकेश जैन ने अस्पताल के विकास के लिए सीएसआर के तहत अल्ट्रासोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 13 लाख रु पये अनुदान देने का ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने के लिये कदम बढाने की जरूरत है. मौके पर आसनसोल के उद्योगपति महेंद्र शर्मा, निगम में मेयर परिषद् सदस्य दिव्येंदू भगत, रानीगंज विवेकानंद आश्रम के स्वामी सुब्रतानंद जी महाराज, डॉक्टर एसके मांजी, अस्पताल के अध्यक्ष दीन दयाल गुप्ता, सीताराम बागड़िया, इंद्रसेन जिंदल, विनोद कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

अस्पताल की ओर से सहायक सचिव राजीव झुनझुनवाला ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सहायक सचिव आरपी खेतान ने कार्यक्रम का संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन रमेश झुनझुनवाला ने किया. समारोह को सफल बनाने में अरविन्द सिंघानिया, दीपक जालान, अरु ण भरतीया आदि ने अहम भूमिका निभाई.

इस दौरान समाज सेवी ओम भुवलका ने अस्पताल को दो लाख, समाजसेवी ओमप्रकाश बाजोरिया की पोती हर्षा बाजोरिया ने गुल्लक में एकत्रित एक लाख रुपये अस्पताल को अनुदान स्वरूप देने की घोषणा की.

इसके बाद तो अनुदान देने वालों में होड़ लग गई. रानीगंज की कई संस्थाओं ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार अनुदान देने का ऐलान किया. डीलक्स केबिन में तीन एसी प्रदान करने वाले समाजसेवी अरविन्द सिंघानिया, समाजसेवी रामावतार बाजोरिया तथा दानकर्ताओं के प्रति अस्पताल के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद खैतान ने आभार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें