निगमकर्मी ने नागरिक से किया दुर्व्यवहार, मेयर ने लगायी फटकार

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के टैक्स विभाग में होल्डिंग टैक्स के बकाया रकम की जानकारी मांगे जाने पर नागरिक सेकाउंटर संख्या दो पर कार्यरत महिला कर्मचारी के द्वारा र्दुव्‍यवहार करने की शिकायत मेयर जितेंद्र तिवारी से की गयी. मेयर श्री तिवारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए निगम के टैक्स विभाग में कार्यरत कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 4:33 AM
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के टैक्स विभाग में होल्डिंग टैक्स के बकाया रकम की जानकारी मांगे जाने पर नागरिक सेकाउंटर संख्या दो पर कार्यरत महिला कर्मचारी के द्वारा र्दुव्‍यवहार करने की शिकायत मेयर जितेंद्र तिवारी से की गयी.
मेयर श्री तिवारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए निगम के टैक्स विभाग में कार्यरत कर्मी को क ड़ी फटकार लगायी तथा नागरिकों से अच्छा व्यवहार करने को कहा. पीड़ित नागरिक ने कहा कि उन्होंने टैक्स विभाग में कार्यरत महिला कर्मी को अपने कागजातों की फाइल सौंपी तथा बकाया होल्डिंग टैक्स की रकम की जानकारी मांगी. साथ ही बिल में गलत नाम प्रिंट होने क ी शिकायत की. इसके बाद उक्त महिलाकर्मी ने यह कहते हुए फाइल उनके मुंह पर दे मारी कि यह सब देखना उनका काम नहीं है. उनके साथ र्दुव्‍यवहार भी किया. उन्होंने कहा वे वर्षो से निगम में अपने विभिन्न कार्यो से आते रहे हैं.
मेयर श्री तिवारी ने निगम के प्रत्येक विभाग में जाकर कर्मियों के काम काज का जायजा लिया और कर्मियों से निगम आने वाले नागरिकों से उचित व्यवहार करने को कहा. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि निगम में अनावश्यक भीड़ न लगने दें. कार्य होने के बाद भी बहुत से लोग निगम में आकर बैठे रहते हैं. इससे कार्य के लिए आने वाले दूसरे नागरिकों को दिक्कतें होती हैं.

Next Article

Exit mobile version