Advertisement
बच्ची बदलने का लगाया आरोप
बर्दवान. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात के बदले जाने की खबर से सनसनी है. मेमारी थाना अंतर्गत शक्तिपुर गांव निवासी महीदुख की गर्भवती पत्नी आकाशी बेगम को 19 सितंबर को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसव के लिये भरती किया गया था. नॉर्मल प्रसव हुआ. 21 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. […]
बर्दवान. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात के बदले जाने की खबर से सनसनी है. मेमारी थाना अंतर्गत शक्तिपुर गांव निवासी महीदुख की गर्भवती पत्नी आकाशी बेगम को 19 सितंबर को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसव के लिये भरती किया गया था.
नॉर्मल प्रसव हुआ. 21 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गांव लौटने पर दूसरे दिन नवजात शिशु कन्या अस्वस्थ हो गयी. आकाशी 22 सितंबर को फिर बर्दवान अस्पताल पहुंची. जच्च-बच्च दोनों को भरती ले लिया गया. बच्ची के ठीक होने पर उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई. लेकिन आकाशी की शिकायत की है कि उनकी बच्ची बदल दी गई है. उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची की वजन दो किलोग्राम था जबकि आज जिस बच्ची को उन्हें दिया गया वह महज 850 ग्राम की है. पुलिस चौकी में बच्ची के बदलने की शिकायत की है. उन्होंने दूसरी बच्ची लेने से इनकार किया है. आकाशी ने डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. अस्पताल प्रबंधन ने इस पर कोई टिप्पणी देने से इनकार किया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस दां अस्पताल में मौजूद नहींथे.
पेड़ से िगरकर मौत
बर्दवान. बैंकठपुर में तेतुल के पेड़ से िगरकर 65 वर्षीय िनमाई चंद सांतरा की मौत हो गई. पेशे से वह खेतिहर मजदूर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement