धंसान के बाद ग्रामीणों ने घेरा प्रबंधक को

हरिपुर. केंदा एरिया के नयूकेंदा गांव के ग्वालापाड़ा में 10 फीट की दूरी में 20 डायमीटर धंसान होने से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग पर कोलियरी प्रबंधक इंद्रनील चटर्जी को घंटों बंधक बनाकर रखा. प्रबंधक संग बैठक में पुनर्वास पर सहमति बनने के बाद प्रबंधक को मुक्त िकया गया. ग्रामीण संदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 7:17 AM
हरिपुर. केंदा एरिया के नयूकेंदा गांव के ग्वालापाड़ा में 10 फीट की दूरी में 20 डायमीटर धंसान होने से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग पर कोलियरी प्रबंधक इंद्रनील चटर्जी को घंटों बंधक बनाकर रखा. प्रबंधक संग बैठक में पुनर्वास पर सहमति बनने के बाद प्रबंधक को मुक्त िकया गया. ग्रामीण संदीप बनर्जी ने कहा िक न्यू केंदा गांव के पुनर्वास के िलये लगातार प्रबंधन से मांग की जाती रही है. लेिकन प्रबंधन ने अब तक किसी को भी सुरिक्षत स्थान पर नहीं पहुंचाया. इस संबंध में महाप्रबंधक नारायण दास ने कहा िक पुनर्वास के िलये मास्टर प्लान बना है. अब अगला कदम अड्डा को उठाना है. धंसान स्थल की तो मिट्टी भराई कर चारों तरफ फेंसिंग कर दी गई है. इसके पहले भी 1984 में एक बार धंसान हुई थी. डरने की बात नहीं है.
साफ सफाई अभियान
अंडाल. अंडाल थाना के उखड़ा गुलजार बाग में गुरुवार की सुबह 14 वर्षीय कुसुम परवीन नामक युवती तेज बुखार की शिकायत लेकर उखड़ा नर्सिग होम में भरती हुयी. युवती के पिता राजू खान ने कहा कि मोहल्ला में डेंगू का कहर चल रहा है. शायद डेंगू हो . चिकित्सक रक्त की जांच कर रहे है. पुरे मुहल्ले में साफ सफाई अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version