अखाड़ा में युवतियों का हैरतअंगेज प्रदर्शन

चिनाकुड़ी : विजया दशमी पर चिनाकुड़ी के सोदपुर कोलियरी 9/10 नंबर लाइन पार में महावीर अखाड़ा कमेटी ने अखाड़ा निकाला. इसका उद्घाटन कुल्टी थाना प्रभारी अरीजीत दास गुप्ता ने किया. मौके पर नियामतपुर फांड़ी प्रभारी हेमंत दत्ता, खान श्रमिक कांग्रेस (बीएमएस) के महामंत्री धनंजय पांडे, बीएमएस के वरिष्ठ नेता जयनाथ चौबे, खान श्रमिक कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:21 AM
चिनाकुड़ी : विजया दशमी पर चिनाकुड़ी के सोदपुर कोलियरी 9/10 नंबर लाइन पार में महावीर अखाड़ा कमेटी ने अखाड़ा निकाला. इसका उद्घाटन कुल्टी थाना प्रभारी अरीजीत दास गुप्ता ने किया.
मौके पर नियामतपुर फांड़ी प्रभारी हेमंत दत्ता, खान श्रमिक कांग्रेस (बीएमएस) के महामंत्री धनंजय पांडे, बीएमएस के वरिष्ठ नेता जयनाथ चौबे, खान श्रमिक कांग्रेस के क्षेत्रीय सचिव दयाचंद नोनिया, धीरज गिरि, अशोक कुमार मौजूद थे. अखाड़ा के उस्ताद विश्वनाथ पासवान, अखाड़ा कमेटी के सचिव पीएम मलखान पासवान व अध्यक्ष सूरज पासवान ने पगड़ी देकर अतिथियों को सम्मानित किया. अखाड़ा सोदपुर 9/10 नंबर लाइन पार मां काली स्थान से निकाला गया.
विभिन्न गली मुहल्ला होते हुए शीतलपुर चार नंबर में जाकर इसका समापन हुआ. अखाड़ा में तरह तरह की कला लड़कियों ने दिखायी. थानेदार श्री दासगुप्ता ने कहा कि अखाड़ा में अलग अंदाज में युवतियों ने अपनी सैन्य कला का प्रदर्शन किया. यहां की लड़कियां बहादूर है और बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. ये खेल आत्मरक्षा में भी कारगर होती है. शीतलपुर अखाड़ा कमेटी तथा सांकतोड़िया नोनिया बस्ती अखाड़ा कमेटी ने भी अखाड़ा निकाले. पुलिस के स्तर से सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी.