बारिश से दार्जिलिंग में भूस्खलन

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी सहित पूरे पर्वतीय क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश ने जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. समतल क्षेत्र में बारिश की वजह से जहां कइ इलाकों में जल जमाव की स्थिति है,वहीं दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भूस्खलन की भी घटना घटी है. गनीमत यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:24 AM
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी सहित पूरे पर्वतीय क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश ने जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. समतल क्षेत्र में बारिश की वजह से जहां कइ इलाकों में जल जमाव की स्थिति है,वहीं दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भूस्खलन की भी घटना घटी है. गनीमत यह है कि कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. दार्जिलिंग शहर तथा मिरिक में भूस्खलन की खबर है. इसबीच, भारी बारिश की वजह से नदी में पानी की तेज बहाव में गाड़ीधुरा में बने रक्ती नदी पर अस्थायी पुल बह गया है.
पुल के पहुंच मार्ग सहित एक पाया और पुल का कुछ भाग पानी में बह गया. इसकी वजह से इस रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है.बाद मे वाहनों के रूट में परिवर्तन कर दिया गया. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम से ही यहां लगातार बारिश हो रही है. उसके बाद से नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी थी. बुधवार की सुबह नदी के तेज बहाव ने पुल को लील लिया. स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि नदी में तेज बहाव की वजह से इससे पहले भी इस पुल को नुकसान पहुंचा है.
पिछले साल भी बारिश और भूस्खलन से इस पुल को नुकसान हुआ था. उसके बाद सरकार की ओर से यहां एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया था.आज इस पुल के एक भाग के बह जाने से मिरिक और सिलीगुड़ी का सीधा संपर्क कट गया है. वाहनों को सिलीगुड़ी और मिरिक के बीच पानीघाटा होकर चलाया जा रहा है. इसबीच, सिलीगुड़ी शहर में भी बारिश ने अपना रंग दिखाया है. दुर्गा पूजा के बाद भी यहां एक तरह से बंद का ही माहौल बना हुआ है.
सुबह से ही झमाझम बारिश से शहर को पूरी तरह से नहला दिया है. अधिकांश दुकानें बंद पड़ी है और सड़कें भी सुनसान है. ऐसे भी मुहर्रम की वजह से आज सरकारी छुट्टी है. ऊपर से बारिश ने यहां बंद जैसा माहौल बना दिया. सिलीगुड़ी नगर निगम के कई वार्डों में भी जल जमाव की स्थिति बन गयी है.इसके अलवा सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके के ग्रामीण इलाकों में भी जल जमाव है. दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुरागा श्रीवास्तव ने बताया है चटहाट,फांसीदेवा,घोषपुकुर,विधाननगर-2,विधाननगर-1 तथा अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत इलाके में कइ स्थानों पर जल जमाव है. प्रशासन ने किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है.बारिश से प्रभावित लोगों को राहत दी जा रही है.
आज दोपहर बाद राहत की संभावना
सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में जारी बारिश से कल गुरुवार को दोपहर बाद ही राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद ही स्थिति सामान्य होने की संभावना है.
हांलाकि गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे,लेकिल बारिश की संभावना नहीं है.दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने भी इस बात की पुष्टि की है.इसबीच,बारिश ने यहां तापमान का पारा भी लुढ़का दिया है.पिछले कुछ दिनों से 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला तापमान बुधवार को लुढ़कर कर 26 डिग्री सेल्सियस हो गया है.

Next Article

Exit mobile version