19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्खी पूजा की तैयारी शुरू

बांकुड़ा. विजयादशमी समाप्त होते ही बांकुडा जिले के विभिन्न इलाकों में लक्खी पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. बाजारों मे लक्खी का प्रतिमाएं उपलब्ध होने लगी है. पचास रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की प्रतिमाएं सहज उपलब्ध हैं. इस संबंध में सुखमय सुत्नधर एवं साधन दत्ता ने कहा कि महंगाई के कारण […]

बांकुड़ा. विजयादशमी समाप्त होते ही बांकुडा जिले के विभिन्न इलाकों में लक्खी पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. बाजारों मे लक्खी का प्रतिमाएं उपलब्ध होने लगी है. पचास रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की प्रतिमाएं सहज उपलब्ध हैं.

इस संबंध में सुखमय सुत्नधर एवं साधन दत्ता ने कहा कि महंगाई के कारण लक्खी प्रतिमाओं की कीमत में काफी वृद्धि हुई है. श्रद्धालुओं ने प्रतिमआओं की खरीदारी शुरू कर दी है. केंदुआडीही सार्वजनिन लक्ष्मी पूजा कमेटी से शुरू कर नूतनचटी, बड़ाबाजार, रासतला, लालबाजार एवं ओंदा थाना अंतर्गत लोदना ग्राम मे लक्ष्मी पूजा की भव्य तैयारी हो रही है. केंदुआडीही सार्वजनिन लक्खी पूजा कमेटी इस बार 25 वें वर्ष आयोजन कर रही है. सिलवर जुबली आयोजन होने के कारण सदस्यों में काफी उल्लास है. पूजा के अवसर पर कलश यात्ना निकाली जायेगी.

ओंदा थाना अंतर्गत लोदना ग्राम में लक्खी पूजा का विशेष आकर्षण होता है. वहां लक्खी नारायण की पूजा होती है. चार दिनों तक विद्युत सजावट देखने लायक होती है. मेले का भी आयोजन होता है. जिले के अन्य इलाकों में भी लक्खी पूजा के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास का माहौल है.

बांकुड़ा. पर्वो व त्योहारों का मौसम आते ही फल व सब्जियों की कीमत में काफी इजाफा हो गया है. दुकानदारों का कहना है कि मांग अधिक है तथा आवक कम है. इस कारण फल व सब्जियों की कीमत में थोड़ी वृद्धि स्वाभाविक है. सब्जी विक्रेता वासुदेव तंतुबाइ ने कहा कि पूजा के अवसर पर कीमतों में उतार -चढ़ाव बना रहता है.

सब्जियों में बैगन 30 से 40 रु पये प्रति किलो, परवल 25 से 30 रुपये प्रति किलो, तरोई 30 रुपये प्रति किलो, भिंडी 25 से 30 रुपये प्रति किलो, लौकी 30 रुपये प्रति किलो, कुम्हड़ा 25 से 30 रुपये प्रति किलो, गाजर 40 से 50 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी 50 से 60 रुपये प्रति किलो, पत्तागोभी 30 से 40 रुपये प्रति किलो, केप्सीकम 120 रुपये प्रति किलो तथा खीरा 30 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें