दीपावली को लेकर बढ़ी बाजार की रौनक

घरों को आकर्षक लुक देने को ले मची होड़ दुर्गापुर : प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर स्थानीय बाजार में काफी चहल-पहल बढ़ गई है. रौशनी के इस त्योहार में अब महज एक सप्ताह रह गया है. पर्व को लेकर बाजारों के दोनों तरफ चूना-पेन्ट की दुकानें सज गई हैं. लोग अपने घरों सहित दुकानों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:07 AM

घरों को आकर्षक लुक देने को ले मची होड़

दुर्गापुर : प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर स्थानीय बाजार में काफी चहल-पहल बढ़ गई है. रौशनी के इस त्योहार में अब महज एक सप्ताह रह गया है. पर्व को लेकर बाजारों के दोनों तरफ चूना-पेन्ट की दुकानें सज गई हैं. लोग अपने घरों सहित दुकानों की रंगाई-पुताई में जुट गये हैं. घरों को आकर्षक लुक देने के िलये होड़ मची है. साफ-सफाई के बाद लोग अपनों घरों पर रंग-बिरंगे बिजली के झालरों एवं नये-नये डिजाइन के चाइिनज बल्बों की खरीदारी कर घरों को खूबसूरत ढंग से सजाने में मशगूल हैं.

चाइनीज लाइटों की दीपावली में बढ़ी मांग

दुर्गापुर. दीपावली पर्व के अवसर पर शहर में चाइनीज लाइटों की मांग आम िदनों की अपेक्षा अधिक हो गई है. लोग रंग बिरंगे बल्ब की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं. शहर के बेनाचिती स्थित दुकानदार राधेश्याम महतो ने कहा कि आम दिनों की अपेक्षा दीपावली पर्व पर बाजार में लाइट की मांग तीन गुना से भी अधिक होती है. लेिकन सबसे अधिक मांग बाजार में चाइनीज लाइट की है क्योंिक यें लाइटें कम दामों में अच्छी रहती है. दाम कम रहने से मांग अधिक होती है. उन्होंने कहा कि सभी चाइनीज लाइट दिल्ली से मंगाने का काम किया जाता है. ग्राहक की पसंद के अनुरूप लाइट बाजार में लाने का काम किया जा रहा है.

दुकानदार ने बताया कि दीपावली के अवसर प्रत्येक दिन दुकान में 10 से 15 हजार रुपये की लाइट की बिक्री हो जाती है. पर्व के अवसर पर लाइट की बिक्री अच्छी होने की संभावना है. सबसे अधिक बाजार में चाइनीज एलइडी लाइट का मांग हो रही है. चाइनीज लाइट मेन दीया लाइट का दाम 35 से 40, स्ट्रीट लाइट 160 से 200, कैंडिल लाइट 40 से 45, एलइडी लाइट 50 से 200, राइस लाइट 10 से 15, वाटर पाइप लाइट 300 से 400, लोटस लाइट 50 से 60 रुपये में िबक रही हैं.

Next Article

Exit mobile version