पुलिस ने आश्रम से दबोचा

गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसायी से िजरह के बाद हुआ खुलासा िजले के िवभिन्न िहस्सों में नकली नोट खपाने का आरोप पानागढ़. साधु के वेश में रहकर नकली नोटों का कारोबार करने के आरोप में बर्दवान थाना पुिलस ने मुकुलानंद ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया है. रविवार को उसे कोर्ट में चालान िकया गया. घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:07 AM
गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसायी से िजरह के बाद हुआ खुलासा
िजले के िवभिन्न िहस्सों में नकली नोट खपाने का आरोप
पानागढ़. साधु के वेश में रहकर नकली नोटों का कारोबार करने के आरोप में बर्दवान थाना पुिलस ने मुकुलानंद ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया है. रविवार को उसे कोर्ट में चालान िकया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर थाना के माहिननगर निवासी श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती उर्फ मुकुलानंद ब्रह्मचारी साधु के वेश में रहकर जाली नोटों का कारोबार करता था.
बंगाल के सीमावर्ती प्रांतों झारखंड, बिहार, यूपी आदि राज्यों से जाली नोट संग्रह कर अपने श्मशान काली आश्रम में छिपाकर यहां से उसे जिले के विभिन्न हिस्सों में भेजता था. पुलिस ने हाल ही में बर्दवान के एक स्वर्ण व्यवसायी जगन्नाथ दे को कारोबार में िलप्त होने के कारण गिरफ्तार किया था. उससे िजरह के बाद ही साधु के संबंध में खुलासा हुआ था. पुलिस ने कल शाम साधु को उसके आश्रम से गिरफ्तार कर िलया. उसके पास से नकली नोट भी जब्त किये गये हैं. कोर्ट ंमे पेशी के बाद रिमांड पर लेने के िलये पुलिस ने आवेदन किया है.
चिकित्सक पर हमला, दहशत में परिवार
पानागढ़. बर्दवान सदर थाना अंतर्गत कंचननगर में चिकित्सक पर हमले का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद चिकित्सक का परिवार दहशत में है. बताया जाता है कि चिकित्सक के घर में चोरी की घटना हुई थी.
उसने परिचारिका पर चोरी का आरोप लगाया था. झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुये परिचारिका तथा उसके पाड़ा के लोगों ने िचकित्सक पर हमला कर िदया. चिकित्सक की जमकर पिटाई की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version