गौरांडी ओसीपी में पांच दिनों से उत्पादन बंद, ग्रामीणों का धरना जारी

प्रोजेक्ट में नहीं रहने के बाद भी जमीन अधिग्रहण कर पुनर्वास की रखी मांग वार्ता के लिए सालानपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के बुलावे का किया बहिष्कार रुपनारायणपुर : इसीएल के सालानपुर एरिया अंतर्गत गौरांडी ओसीपी में ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ने और जान माल की नुकसान की आशंका को मुद्दा बनाकर जामग्राम के ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 6:18 AM
प्रोजेक्ट में नहीं रहने के बाद भी जमीन अधिग्रहण कर पुनर्वास की रखी मांग
वार्ता के लिए सालानपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के बुलावे का किया बहिष्कार
रुपनारायणपुर : इसीएल के सालानपुर एरिया अंतर्गत गौरांडी ओसीपी में ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ने और जान माल की नुकसान की आशंका को मुद्दा बनाकर जामग्राम के ग्रामीणों ने 20 अक्तूबर से खदान में उत्पादन बंद कर दिया है. ग्रामीण माइंस के चारों ओर टेंट लगाकर धरना पर बैठे है. महाप्रबंधक जेएन विश्वाल ने सोमवार को ग्रामीणों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन ग्रामीणों ने इसका बहिष्कार किया. उनका आरोप है कि प्रबंधन उन्हें साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रहा है. टकराव के कारण पांच दिनों से उत्पादन बंद है तथा कंपनी का काफी घाटा हो रहा है.
बनी रही है टकराव की स्थिति
सनद रहे कि पुनर्वास की मांग को केंद्र कर ग्रामीणों का आंदोलन 20 अक्तूबर से जारी है. महाप्रबंधक श्री विश्वाल ने ग्रामीणों को 21 अक्तूबर को बैठक के लिए महाप्रबंधक कार्यालय में आमंत्रित किया. ग्रामीण पहुंचे लेकिन महाप्रबंधक बाहर चले जाने से बैठक नहीं हुयी. जिससे ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ गयी. अतिरिक्त महाप्रबंधक बीएस चौहान ने 22 अक्तूबर को ग्रामीणों के साथ गांव में जाकर बैठक की. ग्रामीण पुनर्वास की मांग पर अड़े रहे. महाप्रबंधक ने सोमवार को पुन: ग्रामीणों को बैठक के लिए बुलाया. लेकिन कोई भी ग्रामीण बैठक में नहीं आया. उत्पादन पिछले पांच दिनों से बंद है. वर्ष 2010 में विभागीय स्तर पर चल रही गौरांडी ओसीपी को जमीन की कमी के कारण बंद करना पड़ा था.
30 मई को यहां आउटसोर्सिग के माध्यम से कार्य का उद्घाटन तत्कालीन महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने किया. निजी कंपनी को चार साल में 15 लाख टन कोयले का खनन और 25 लाख क्यूबिक मीटर ओबी हटाना है. इस परियोजना के लिए कंपनी को 26 एकड़ जमीन अधिग्रहण करनी है. प्रबंधन ने 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. जिससे दो वर्षो तक यह परियोजना आसानी से चल सकती है. बाकी 11 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. एजेंट एसएन सिंह ने कहा कि बची हुयी जमीन जल्द अधिग्रहण कर ली जायेगी. जमीन के अभाव में इस परियोजना को कोई क्षति नहीं होगा.
ग्रामीणों ने रखी पुनर्वास की मांग
गौरांडी ओसीपी में कार्य आरंभ होने के बाद से ही जामग्राम के ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ने के मुद्दे पर समय समय पर आंदोलन कर कार्य रोका. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें पुनर्वासित कर इसीएल अपना कार्य करें. 16 जुलाई को ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करते हुए खदान बंद किया. एजेंट प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों के साथ हाथापायी की और कार्यालय में तोड़फोड़ की. जिसे लेकर आठ लोगों को नामजद के साथ अन्य को आरोपी बनाकर बाराबनी थाने में शिकायत की गयी थी. जिसपर मामला दर्ज हुआ. 19 अक्तूबर को सीएमपीडीआइ के अधिकारी खदान के दौरे पर आये उसी दौरान ग्रामीण अपने परिवार और बच्चों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बावजूद ब्लास्टिंग परीक्षण किया गया. 20 अक्तूबर से ग्रामीण खदान के चारों ओर टेंट लगाकर धरना पर बैठ गये हैं.
प्रोजेक्ट में नहीं है जामग्राम का जमीन अधिग्रहण
एजेंट श्री सिंह ने कहा कि डीजीएमएस के सारे नियमों को मानकर खदान में कार्य आरंभ हुआ. जामग्राम गांव खदान से 100 मीटर से ज्यादा दूरी पर है. यहां की जमीन अधिग्रहण परियोजना में शामिल नहीं है. आगामी दिनों में जो परियोजना आयेगी. उसमें जामग्राम की जमीन का अधिग्रहण करने का प्रावधान होगा. इसका डीपीआर कंपनी मुख्यालय में तैयार हो रहा है.
बोर्डरा से पांच टन अवैध कोयला जब्त
बराकर. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के चांच विक्टोरिया क्षेत्र की दामागोडिया कोलियरी की सीआइएसएफ टीम ने सोमवार को बोर्डरा से पांच टन अवैध कोयला जब्त किया. उसे कोलियरी डिपो में जमा करा दिया गया. पोस्ट कमांडर मनोज कुमार ने कहा कि नियमित रूप से छापेमारी की जा रही है.
काली पहाडी धर्म चक्र सेवा समिति का विजया मिलन: आसनसोल. काली पहाडी धर्म चक्र सेवा समिति प्रांगण में विजया मिलन समारोह आयोजित किया गया. अवसर पर समिति अध्यक्ष अजीत राय, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष मदन ठाकुर, पार्षद विवेक बनर्जी, मुख्य सलाहकार राधा गोविंद सिंह, हरी दास गोराई, उमा शंकर मुखर्जी, महासचिव दीपक मुखर्जी, संयुक्त सचिव रूपेश कुमार शाव आदि उपस्थित थे. समिति सदस्यों ने एक दूसरे को विजया की बधाई दी और सभी के लिए शांति की कामना की. समिति के संयुक्त सचिव श्री साव ने कहा कि मंदिर को टूरिस्ट स्थल बनाये जाने की योजना है. इसके लिए मंदिर का सुंदरिकरन किया जा रहा है. 50 लाख रुपये की लागत से समिति परिसर में महाकालेश्वर मंदिर और सांई बाबा का भव्य मंदिर निर्माण चल रहा है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर: आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कन्यापुर फांडी के गोविंदपुर बाउरी पाडा में छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी अरूण बाउरी को पुलिस ने सोमवार को गिरफअतार किया. उसे बर्दवान के विशेष पोस्को कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version