विलंब से खुलेगी अप तूफान एक्सप्रेस आज
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रुपनारायणपुर स्टेशन के पास मंगलवार को रेलवे लाइन में कार्य होने के कारण अप में साढ़े तीन घंटा के लिए ट्रॉफिक ब्लॉक रहेगा. रुपनारायणपुर स्टेशन के अप रेलवे लाइन के प्वायंट 54 बी के स्वीच के प्रतिस्थापन का कार्य होगी. मंगलवार को 12:35 बजे से लेकर 16:04 तक ट्रॉफिक […]
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रुपनारायणपुर स्टेशन के पास मंगलवार को रेलवे लाइन में कार्य होने के कारण अप में साढ़े तीन घंटा के लिए ट्रॉफिक ब्लॉक रहेगा. रुपनारायणपुर स्टेशन के अप रेलवे लाइन के प्वायंट 54 बी के स्वीच के प्रतिस्थापन का कार्य होगी. मंगलवार को 12:35 बजे से लेकर 16:04 तक ट्रॉफिक ब्लॉक रहेगा. इस कारण अप 13007 तूफान एक्सप्रेस हावड़ा से दो घंटा दस मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जायेगी. अप 12327 हावडा देहरादून उपासना एक्सप्रेस को मार्ग में बीस मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.