भूतबंगला के निवासियों को मिलेगा पुनर्वास

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत भूतबांगला में एडीसीपी (सेंट्रल) के प्रस्तावित कार्यालय निर्माण के मुद्दे पर भूतबांगला मं सरकारी जमीन पर बसे निवासियों ने पुनर्वास की मांग पर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) बीके दास, सर्किल इंसपेक्टर योगेन्द्र राय, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य(जल सप्लाइ) पूर्ण शशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 6:19 AM
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत भूतबांगला में एडीसीपी (सेंट्रल) के प्रस्तावित कार्यालय निर्माण के मुद्दे पर भूतबांगला मं सरकारी जमीन पर बसे निवासियों ने पुनर्वास की मांग पर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) बीके दास, सर्किल इंसपेक्टर योगेन्द्र राय, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य(जल सप्लाइ) पूर्ण शशि राय आदि मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगो से बात की. मेयर परिषद सदस्य श्री राय ने आसनसोल नगर निगम की ओर से एचएलजी अस्पताल के पास डीएसपीयू में आवास देने की आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए,.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे लोग वर्षो से यहां रह रहे है. प्रशासन यहां कमीश्नरेट कार्यालय बनाने के लिए बिना पुनर्वास किए ही हटाने की बात कर रहे है. इस कारण मजबूरी वश शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है. वहीं मेयर परिषद सदस्य श्री राय ने कहा कि सभी को पुनर्वास के तहत मकान दिये जायेंगे.
पार्षद ने किया दुकान का निरीक्षण, सही मिली शिकायत: आसनसोल. वार्ड संख्या 11 की पार्षद बेबी खातुन ने श्रीपुर बाजार स्थित राशन दूकान में जाकर राशन डीलर सपन राय से बात की. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत मिलने पर उन्होंने दुकान की जांच की. आटा में धूल मिला होने तथा राशन दुकानदार की ओर से राशन का स्लिप नहीं देने की शिकायत को सही पाया गया. उन्होनें कहा कि दुकानदार के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत की जायेगी. शिकायतकर्ता महफूज आलम, परवेज आलम, सतीश कुमार, मोहम्मद अजहर आदि उपस्थित थे.
पुलिस दबाब में वापस मिला चोरी गया मोबाइल फोन: आसनसोल. हीरापुर पुलिस के दबाब के कारण शांतिनगर निवासी लाल बाबू शर्मा का मोबाइल फोन चिनाकु ड़ी से बरामद हुआ. श्री शर्मा ने इसके लिए पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार जताया. श्री शर्मा ने कहा कि बीते 28 सितंबर को बर्नपुर बाजार से उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था
उन्होंने हीरापुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद हीरापुर ओसी राजशेखर मुखोपाघ्याय और उनकी टीम तथा पीसी वैन ने इएमएमआइ नंबर के आधार पर फोन की ट्रेकिंग शुरू की. बाद में वह फोन चिनाकुड़ी में सक्रिय पाया गया. पुलिस के दबाब के बाद उक्त व्यक्ति ने सोमवार को श्री शर्मा को मोबाइल फोन वापस कर दिया. उसका कहना था कि किसी युवक ने उसे अपना फोन बता कर गिरवी रखा था.

Next Article

Exit mobile version