Advertisement
आइ अस्पताल के निकट यात्री शेड बनाने की मांग
रानीगंज. पूर्व िवधायक सोहराब अली के विधायक कोटा से शहर में बनाये जा रहे पांच यात्री पड़ावों को लेकर रानीगंजवािसयों में प्रसन्नता है. दूसरी ओर, पार्षद आरिज जलेस सह अन्य कई पार्षदों ने रानीगंज डीएवी स्कूल के समीप शेड बनाये जाने की मांग करते हुये कहा िक यहां विद्यालय के अलावा लायंस आई अस्पताल, एसआइसी […]
रानीगंज. पूर्व िवधायक सोहराब अली के विधायक कोटा से शहर में बनाये जा रहे पांच यात्री पड़ावों को लेकर रानीगंजवािसयों में प्रसन्नता है. दूसरी ओर, पार्षद आरिज जलेस सह अन्य कई पार्षदों ने रानीगंज डीएवी स्कूल के समीप शेड बनाये जाने की मांग करते हुये कहा िक यहां विद्यालय के अलावा लायंस आई अस्पताल, एसआइसी कार्यालय, आइएमए भवन है.
उन्होंने कहा कि अगर इस बस पड़ाव के लिए फंड की कमी है तो वर्तमान माकपा विधायक रुनु दत्ता के फंड प्रयोग किया जा सकता है. इस संदर्भ में रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि पूर्व विद्यायक के फंड से स्कूल मोड़, तारबंगला मोड़, शिशु बगान, सियारसोल तथा पंजाबी मोड़ में यात्री शेड बनाये जा रहे हैं.
बंदरों ने मचाया उत्पात
अंडाल. अंडाल प्रखंड के दक्षिण खंड एवं मोयरा गांव तथा कोलियरी में दो बंदरों ने उत्पात मचा रखा है. इन्हें पकड़ने के िलये लाउदोआ रेंज अधिकारी अचिंतो सरकार के नेतृत्व में पांच सदस्यों की टीम भेजी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement