तीन फरजी परीक्षार्थी गिरफ्तार
पानागढ़. पानागढ़ सेना छावनी में भरती के िलये परीक्षा देने आये तीन फरजी (नकली) परीक्षार्थियों को िगरफ्तार िकया गया है. तीनों को सेना ने बुदबुद थाना के हवाले कर िदया. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को सोमवार को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पानागढ़ सेना छावनी के […]
पानागढ़. पानागढ़ सेना छावनी में भरती के िलये परीक्षा देने आये तीन फरजी (नकली) परीक्षार्थियों को िगरफ्तार िकया गया है. तीनों को सेना ने बुदबुद थाना के हवाले कर िदया. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को सोमवार को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पानागढ़ सेना छावनी के 31 सिल्ड एम्युिनशन डिपो(एसएडी) में मजदूर पद के िलये लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. बताया जाता है कि गिरफ्तार राम निवास, अशोक पुलिया तथा सुनील सिंह नकली परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने के िलये पहुंंचे थे. परीक्षा के समय एडमिट कार्ड और परीक्षार्थी के फोटो में अंतर पाये जाने के बाद मौजूद सेना ऑफिसर ने तीनों को धर दबोचा.
बाद में तीनों को स्थानीय बुदबुद थाना को सुूपूर्द कर दिया गया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. थाना प्रभारी का कहना है कि रिमांड के िलये आवेदन किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से अन्य परीक्षार्थियों में हड़कंप है. विभाग हर तरह से जांच पड़ताल कर रहा है.