पंचायत प्रधान के कार्यालय में तोड़फोड़, हाथापाई

आद्रा : पुरुलिया जिला अंतर्गत काशीपुर प्रखंड के एकमात्र माकपा परिचालित बेको ग्राम पंचायत के प्रधान काजोल भट्टाचार्या के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ ही तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनसे मारपीट की. घटना के खिलाफ आद्रा थाने शिकायत दर्ज कराई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार पलासकोला निवासी बेको अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 1:39 AM
आद्रा : पुरुलिया जिला अंतर्गत काशीपुर प्रखंड के एकमात्र माकपा परिचालित बेको ग्राम पंचायत के प्रधान काजोल भट्टाचार्या के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ ही तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनसे मारपीट की. घटना के खिलाफ आद्रा थाने शिकायत दर्ज कराई गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार पलासकोला निवासी बेको अंचल के प्रभावशाली तृणमूल नेता के नेतृत्व में कार्यकर्ता बेको ग्राम पंचायत पहुंचे और प्रधान काजल भट्टाचार्य पर इंिदरा आवास परियोजना के तहत कुछ खास लोगों के नाम पंजीकरण का दबाव डालने लगे. प्रधान ने विरोध िकया तो तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधान संग हाथापाई की और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की. प्रधान ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी.
पुिलस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना िकया और उसके बाद मामले की छानबीन आरंभ करदी. मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं िकया जा सका है. माकपा ने प्रधान पर शारीरिक अत्याचार एवं कार्यालय में तोड़फोड़ के खिलाफ बुधवार बेको में प्रतिवाद सभा करने का एेलान किया है. हालांकि तृणमूल ने इसे बेबुनियाद आरोप तथा साजिश बताया है.

Next Article

Exit mobile version