कोयलांचल में धनतेरस आज, कल होगी कालीपूजा धूमधाम से

करोड़ों की खरीदारी के लिए सज गये हैं बाजार, मिल रहे ऑफर सर्वाधिक बिक्री होगी स्वर्ण आभूषणों, बाइक व विभिन्न कारों की आसनसोल. दीपों का पर्व दीपावली रविवार (30 अक्तूबर) को है. वैसे पांच दिवसीय पर्व दीपावली की शुरुआत शुक्रवार (28 अक्तूबर) को धनतेरस से ही हो जायेगी. लोग घर, दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 7:03 AM

करोड़ों की खरीदारी के लिए सज गये हैं बाजार, मिल रहे ऑफर

सर्वाधिक बिक्री होगी स्वर्ण आभूषणों, बाइक व विभिन्न कारों की

आसनसोल. दीपों का पर्व दीपावली रविवार (30 अक्तूबर) को है. वैसे पांच दिवसीय पर्व दीपावली की शुरुआत शुक्रवार (28 अक्तूबर) को धनतेरस से ही हो जायेगी. लोग घर, दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि के रंग-रोगन और सजाने-संवारने में जुट गये हैं.

धनतेरस के दिन लोग लक्ष्मी-गणोश की प्रतिमाओं के साथ ही घर-गृहस्थी के नये सामान और वाहनों की खरीदारी करते हैं. चूंकि यह तिथि भगवान स्वास्थ्य के देवता धन्वतरि को समर्पित है, इसलिए आयुव्रेद कॉलेजों, संस्थानों, वैद्यशालाओं व घरों में उनकी पूजा-अर्चना की जायेगी.

शाम 06:17 बजे तक खरीदारी का मुहुर्त: धनतेरस पर खरीदारी के लिए प्रदोष काल सबसे अच्छा माना गया है. गुरुवार की शाम 05:13 से ही त्रयोदशी तिथि शुरू हो जायेगी. यह शुक्रवार की शाम 06:17 बजे तक रहेगी. ऐसे में लोगों को खरीदारी के लिए काफी कम समय मिलनेवाला है. हालांकि दोपहर का समय भी खरीदारी के लिए उपयुक्त है. उस समय से लेकर शाम तक खरीदारी की जा सकती है.

छोटी दीपावली की रात काली पूजा

छोटी दीपावली शनिवार को मनायी जायेगी. इस बार काली पूजा इसी तिथि की अर्धरात्रि को होगी. शुक्रवार की शाम 06:18 बजे से चतुर्दशी तिथि शुरू होगी, जो शनिवार की शाम 07:52 बजे समाप्त हो जायेगी. इसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो जायेगी. जो रविवार रात 09:45 बजे समाप्त हो रही है. ऐसे में काली पूजा के लिए अर्धरात्रि का मुहुर्त शनिवार को ही मिल रहा है.

दीपावली के दिन तीनों लग्नों में पूजा उत्तम: दीपावली रविवार को मनायी जायेगी. अमावस्या तिथि शनिवार की शआम 07:53 बजे से रविवार की रात 09:45 बजे तक है. इस दिदन तीनों ही लगA पूजा के लिए उत्तम माने जा रहे हैं. दीवाली के दिन वृश्चिक लग्न प्रात: 07:46 बजे से 10:02 बजे तक, वृष लग्न शाम 06:32 से 08:27 बजे तक और सिंह लग्न रात 01:00 बजे से 03:13 बजे तक है.

अन्नकूट और यम द्वितीया: पर्व के चौथे दिन सोमवार को अन्नकूट और गोवर्धन पूजा की जायेगी. इस दिन रात 11:50 बजे तक प्रतिपदा है. वहीं पांचवें व अंतिम दिन मंगलवार को यम द्वितीया मनाया जायेगा. इस दिन भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा होगी. इसी दिन गोधन कूटा जायेगा. असी के साथ पांच दिवसीय दीपावली पर्व संपन्न हो जायेगा. इस दिन रात 01:58 बजे तक द्वितीया है.

मेष: सोना, पीतल (आभूषण, प्रतिमा, बरतन, सिक्के)

वृष: चांदी, स्टील

मिथुन: सोना, चांदी, पीतल (आभूषण, प्रतिमा, बरतन, सिक्के)

कर्क: चांदी, साज-सज्ज से संबंधित वस्तुएं

सिंह: सोना, पीतल, तांबा (आभूषण, प्रतिमा, बरतन, सिक्के)

कन्या: सोना, चांदी, पीतल (आभूषण, प्रतिमा, बरतन, सिक्के)

तुला: चांदी,स्टील,इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री

वृश्चिक: सोना, पीतल (आभूषण, प्रतिमा, बरतन, सिक्के)

धनु: सोना (आभूषण, प्रतिमा, बरतन, सिक्के)

मकर: सोना, चांदी, स्टील, यांत्रिक सामान

कुंभ: सोना, चांदी, स्टील, वाहन

मीन: सोना, पीतल (आभूषण, प्रतिमा, बरतन, सिक्के) व पूजन सामग्री

Next Article

Exit mobile version