सीआइएसएफ महानिरीक्षक ने किया इसीएल का दौरा

कैंप मुख्यालय में सैनिकों संग बैठक, समाहर्ता संग बनायी रणनीति मोहनपुर, श्रीपुर कैंपों का स्पॉट विजिट, अधिकारियों को दिये निर्देश चिनाकुड़ी : उतरी-पूर्व खंड सीआइएसएफ के महानिरीक्षक एन महापात्र गुरुवार को सीआइएसएफ यूनिट मुख्यालय का दौरा किया. मौके पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. समादेष्टा मिथिलेश कुमार ने स्वागत किया. सहायक समादेष्ठा रवींद्र सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 7:03 AM
कैंप मुख्यालय में सैनिकों संग बैठक, समाहर्ता संग बनायी रणनीति
मोहनपुर, श्रीपुर कैंपों का स्पॉट विजिट, अधिकारियों को दिये निर्देश
चिनाकुड़ी : उतरी-पूर्व खंड सीआइएसएफ के महानिरीक्षक एन महापात्र गुरुवार को सीआइएसएफ यूनिट मुख्यालय का दौरा किया. मौके पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. समादेष्टा मिथिलेश कुमार ने स्वागत किया. सहायक समादेष्ठा रवींद्र सिंह भी मौजूद थे.
वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे महानिरीक्षक श्री महापात्र ने सभी विभागों का निरीक्षण किया. सैनिकों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने सालानपुर क्षेत्र के मोहनपुर व श्रीपुर कैंप का निरीक्षण किया. समादेष्टा श्री कुमार के साथ मुख्यालय में बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जवानों व अधिकारियों को डय़ूटी के दौरान पूरी इमानदारी बरतनी होगी. इससे बल व संस्था की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि टीमगत भावना से कार्य करने का ही परिणाम है कि अधिसंख्य सरकारी व निजी संस्थानों में सुरक्षा का दायित्व बल को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि कोयले की चोरी तथा अवैध खनन पर पूर्ण रोक लगी रहनी चाहिए. इसीएल के मैगजीन घरों की सुरक्षा के मुद्दे पर वे शीघ्र ही कंपनी के कार्मिक निदेशक केएस पात्र के साथ बैठक करेंगे. सनद रहे कि सीआइएल ने सभी कोयला कंपनियों के मैगजीन घरों की सुरक्षा सीआइएसएफ को सौंपने का निर्णय लिया है. इसीएल के कई मैगजीन घरों की सुरक्षा बल के जवानों ने संभाल लिया है. शेष स्थलों पर उनके लिए बैरक, मोर्चा के लिए टावर आदि बनाने का कार्य चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version