सेंधमारी कर यूबीआइ कार्यालय से 30 हजार की चोरी
नितुरिया : नितुरिया थाना अंतर्गत पारबेलिया बाजार स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा कार्यालय में पीछे की खिड़की काटकर गुरुवार की रात अपराधियों ने 30 हजार रुपये के सिक्के चुरा लिया. शुक्रवार की सुबह नितुरिया पुलिस और यूबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने शीघ्र चोरों को गिरफ्तार […]
नितुरिया : नितुरिया थाना अंतर्गत पारबेलिया बाजार स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा कार्यालय में पीछे की खिड़की काटकर गुरुवार की रात अपराधियों ने 30 हजार रुपये के सिक्के चुरा लिया. शुक्रवार की सुबह नितुरिया पुलिस और यूबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने शीघ्र चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. यूबीआइ के पारबेलिया शाखा प्रबंधक अभिनंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात चोर पीछे की खिड़की काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गये और एक बक्से में बंद कर रखे गये 30 हजार रुपये के सिक्के ले गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि चोर अपने साथ सीसीटीवी फूटेज और हार्ड डिस्क भी ले भागे ताकि कोई सबूत नहीं मिले.
चोरी के समय अलार्म का नहीं बजना भी संशय उत्पन्न करता है. रघुनाथपुर के एसडीपीओ गोपाल गोस्वामी और रघुनाथपुर सीआई की देखरेख में अलग अलग टीम बनाकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
