18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार में तोड़फोड़, थाने पर प्रदर्शन

क्राइम. यंगमेंस एसेासिएशन के संचालक फूफा को पिस्टल चमका दी हत्या की धमकी तीन नामजद सहित पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार परेशान शिकायतकर्ता ने किया खुलासा-सप्तमी को हुई थी उनके घर पर फायरिंग बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत स्थानीय रामबांध स्थित यंग मेन एसोसिएशन के संचालक रितेन बसाक (फूफा) को गुरुवार की […]

क्राइम. यंगमेंस एसेासिएशन के संचालक फूफा को पिस्टल चमका दी हत्या की धमकी
तीन नामजद सहित पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
परेशान शिकायतकर्ता ने किया खुलासा-सप्तमी को हुई थी उनके घर पर फायरिंग
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत स्थानीय रामबांध स्थित यंग मेन एसोसिएशन के संचालक रितेन बसाक (फूफा) को गुरुवार की देर रात उनके आवास के सामने देर रात हत्या करने की धमकी देते हुए हथियार चमकाये गये. उनके विरोध व स्थानीय निवासियों के जमा हो जाने के बाद हमलावरों को भागना पड़ा. चिन्हित आरोपी राजन कुशवाहा के मैरेज हॉल पर धावा बोल कर भारी तोड़फोड़ की गयी. उसके वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए हीरापुर थाने के समक्ष प्रदर्शन किया गया. तीन नामजद सहित पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपी राजन को गिरफ्तार किया है.
मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि आरोपी को शनिवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया जायेगा. श्री बसाक ने बताया कि यंगमेन एसोसिएशन की काली पूजा अपनी भव्यता के कारण पूरे कोयलांचल में चर्चित है. इस वर्ष भी पूजा की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. तैयारियां का जायजा लेने के बाद गुरुवार की रात एक बजे वे अपने घर लौट रहे थे. उनके साथ पांच सहयोगी थे. वे उन्हें घर तक छोड़ने गये थे. उनके घर के दरवाजे के समक्ष राजन कुशवाहा, गणेश सेन, सुमित दास अपने सहयोगियों के साथ खड़े थे. वे फोन पर किसी से बात कर रहे थे. उन्होने उनके बारे में किसी को जानकारी दी. जब उन्होंने उनसे पूछा कि वे उनके घर के पास क्या कर रहे हैं तथा किसको उनकी जानकारी दे रहे हैं तो वे भड़क गये. हाथो में रिवाल्वर लहराते हुए उन्होंने उनकी हत्या की धमकी दी. श्री वासक ने इसका विरोध करते हुए उनसे उलझ गये. दोनों पक्षों में विवाद व धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. शोर सुनकर बड़ी संख्या में पड़ोसी जमा होने लगे.
उन्होंने हमलावरों को खदेडा. गणेश, राजन तथा सुमित अपने साथियों के साथ भाग गये. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में श्री बसाक के समर्थक निवासी जमा हो गये. भीड़ ने राजन के घर पर हमला किया. उन्होंने राजन की तलाश शुरू की. परिवार के सदस्यो ने उसके होने से इंकार किया. राजन के मैरेज हॉल बंधन में भारी तोड़फोड़ की गयी. उसकी सेंट्रो कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया. पुरानाहाट, रामबांध तथा श्यामबांध के निवासियों ने हीरापुर थाना के समक्ष प्रदर्शन किया तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की.
श्री बसाक के बयान के आधार पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी. इनमें से राजन, गणेश व सुमित को नामजद किया गया. पुलिस ने मामले की शिकायत मिलते ही आरेापी राजन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गणेश सेन तथा सुमित दास सहित अन्य दो लोगो की तलाश जारी है.
इस घटना से परेशान श्री बसाक ने खुलासा किया कि पिछले दिनो दुर्गापूजा के दौरान सप्तमी के दिन भी स्थानीय एक अपराधी ने उनके घर के दरवाजे पर फायरिंग की थी. गोली दरवाजे को भेदती हुयी सीधे कमरे में रखी आलमारी में लगी थी.
इस दिन घर से बाहर होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ. उसके बाद से ही उनके उपर लगातार हमले की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजन तथा उसके सहयोगियों के कारोबार से उनका कोई लेना देना नहीं है. फिर भी उनकी लोक प्रियता से परेशान उनके विरोधी उनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले करीब 33 वर्षो से यंगमेन एसेासिएशन भव्य क ाली पूजा कर रहा है.
लेकिन किसी से बलपूर्वक चंदा नहीं लिया जाता है. इलाके में शांति व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की जा रही है. काली पूजा के तहत अव्यवस्था फैलाने के मकसद से किया गया है. इस षड़यंत्र को रोकने के लिए इलाके के लोग एकजुट हो गये है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें