आठ फीट लंबा अजगर देख अफरा-तफरी
जामुिड़या : श्रीपुर फाडी अंतर्गत नेशनल हाइवे दो लाल बंगला के समीप बुधवार दोपहर स्थानीय िनवािसयों ने लगभग आठ फीट लंबे अजगर को सड़क पर पड़ा देखा. वह जख्मी हालत में था. खबर श्रीपुर फांड़ी को दी गई. घंटों इंतजार करने के बाद बावजूद पुलिस के ना पहुंचने पर सांप को निमचा जंगल में छोड़ […]
जामुिड़या : श्रीपुर फाडी अंतर्गत नेशनल हाइवे दो लाल बंगला के समीप बुधवार दोपहर स्थानीय िनवािसयों ने लगभग आठ फीट लंबे अजगर को सड़क पर पड़ा देखा. वह जख्मी हालत में था. खबर श्रीपुर फांड़ी को दी गई. घंटों इंतजार करने के बाद बावजूद पुलिस के ना पहुंचने पर सांप को निमचा जंगल में छोड़ िदया गया.
सड़क दुर्घटना में दो घायल
बांकुड़ा. िजले के तालडांगरा थाना अंतर्गत भागाबांध मोड़ के िनकट मंगलवार को शिवडांगा-गोविंदपुर सड़क पर अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें पहले तालडांगरा ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ले जाया गया. तालडांगरा थाना पुलिस के अनुसार घायलों के नाम अनूप बािरक एवं अनिमेश बाउरी है.