दुर्गापुर इस्पात नगरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ मार्च

सरकारी व गैरसरकारी संगठनों ने लिया भाग दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 के अनुपालन के दौरान बुधवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ दुर्गापुर इस्पात नगरी में मार्च का आयोजन किया गया. इसमें दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, मिश्र धातु इस्पात संयंत्र, एनपीटीआई, एनएसपीसीएल, सीएमइआरआई और सीआइएसएफ सहित कई संगठनों ने भाग लिया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:05 AM
सरकारी व गैरसरकारी संगठनों ने लिया भाग
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 के अनुपालन के दौरान बुधवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ दुर्गापुर इस्पात नगरी में मार्च का आयोजन किया गया. इसमें दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, मिश्र धातु इस्पात संयंत्र, एनपीटीआई, एनएसपीसीएल, सीएमइआरआई और सीआइएसएफ सहित कई संगठनों ने भाग लिया. इसके अलावा डीएसपी महिला समाज, विवेकानंद वाणी प्रचार समिति, आर्ट ऑफ लिविंग, सामियता मठ की तरह विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने भी मार्च में भाग लिया.
डीएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके रथ ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया. भ्रष्टाचार और इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत की बुराइयों के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मार्च किया गया था. संयोग से,इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पालन का विषय अखंडता को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार उन्मूलन में जन भागीदारी है. डीएसपी द्वारा सप्ताह भर इस अनुपालन के दौरान कई अन्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version