सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन
बर्नपुर. सेल आइएसपी में सर्तक ता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह शुक्रवार को कंफ्यूलेंस हॉल के ऑडेटोरियम में आयोजित हुआ. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) राकेश कुमार राठी, कार्यपालक निदेशक ( पीएंडए) मृणाल कांत वर्मन, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) पीके सिंह, आर के मिशन (पुरूलिया) के सचिव ज्ञानलोकानंद महाराज, मुख्य सतर्कता अधिकारी एमपीसी रेड्डी, पीआरओ विभाग के […]
बर्नपुर. सेल आइएसपी में सर्तक ता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह शुक्रवार को कंफ्यूलेंस हॉल के ऑडेटोरियम में आयोजित हुआ. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) राकेश कुमार राठी, कार्यपालक निदेशक ( पीएंडए) मृणाल कांत वर्मन, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) पीके सिंह, आर के मिशन (पुरूलिया) के सचिव ज्ञानलोकानंद महाराज, मुख्य सतर्कता अधिकारी एमपीसी रेड्डी, पीआरओ विभाग के सहायक प्रबंधक संजय सिंह आदि उपस्थित थे.
सीइओ श्री राठी ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह में भ्रष्टाचार को दूर करने के उपाय करने चाहिए. आधुनिक युग में ऑन लाइन उपलब्धता के कारण दलाली घटी है. लोग संस्थानो से सीधे तौर पर ऑन लाइन की मदद से जुड़ सकते है. कारोबार से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. संस्थानो को स्वच्छ परिवेश मुहैया कराने के लिए सतर्कता विभाग को जागरूक रहकर सभी विभागो को सतर्कता के प्रति जागरूक रखना होगा. सनद रहे कि 31 अक्तूबर से लेकर चार नवंबर तक जागरूकता सप्ताह मनाया गया. इसके तहत सीइओ ने सभी अधिकारियों को सतर्कता की शपथ दिलायी. कई अधिकारियों ने ऑन लाइन शपथ ग्रहण किया. साथ ही आईएसपी अधिकारियो ने संस्थान में कार्यरत ठेकेदारो से बातचीत की. प्रतिभागियो में प्रथम तीन का पुरस्कृत किया गया. आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में क्रमश: सोरमी राय, स्वारूपा दे, अभिरूप चटर्जी, आईएसपी कर्मियो के परिवार के सदस्यो में क्र मश: स्वागत कर्मकार, संदीप पांडे, सामसुभ्रा कापरी, हिंदी प्रतियोगी पुरस्कार सुभाष चंद्र महतो को दिया गया.
बर्नपुर गल्र्स स्कूल के बंगला माध्यम से प्रथम तीन क्रमश: मेधा दास, सरस्वती ठाकुर, संगीता लायक तथा हिंदी माध्यम से क्रमश: रोमा पांडे, नफीसा परवीन, निकिता यादव, छोटा दिधारी हाइ स्कूल के बंगला माध्यम की पूर्णिमा जाना, बरनाली माजी, श्रुति चौबे तथा हिंदी माघ्यम से तब्बसुम आरा, आदित्य प्रताप दुबे, पंकज कुमार भगत को पुरस्कार मिला. बर्नपुर व्यॉयज हाई स्कूल के बंगला माध्यम से सप्तश्रृषि ठाकुर, सायन मुसीब, अजय मरांडी तथा हिंदी माध्यम से अनिकेत यादव, नितीन राज, हंसराज भारती आदि को पुरस्कार प्रदान किया गया. काशी नाथ लाहिड़ी स्कूल में क्रमश श्रेया श्रीवास्तव, रीया साहा, वंशीका पंड़ित, काशी नाथ लाहिरी स्कूल तुषार सिंह, अलहम फतेमा, अनिमेश राय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अति शीघ्र सतर्कता जागरूकता पर किताब का विमोचन किया जायेगा.