कांच ही बांस के बहंगिया…, केरवा के पात पर उगेलन सुरुज देव

खूब बिक रहे छठ गीतों के कैसेट, शारदा सिन्हा के गीत पहली पसंद, मनोज तिवारी, कल्पना, अनुराधा पौडवाल समेत कई गीतकारों की सीडी उपलब्ध आसनसोल. आधुनिकता के इस युग में भले ही गीतों के बोल बदल गये हैं लेकिन छठ पूजा के गीतों का आंचलिक पारंपरिक तरीका इस समय भी श्रद्धा भाव को बढ़ा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 8:03 AM
खूब बिक रहे छठ गीतों के कैसेट, शारदा सिन्हा के गीत पहली पसंद, मनोज तिवारी, कल्पना, अनुराधा पौडवाल समेत कई गीतकारों की सीडी उपलब्ध
आसनसोल. आधुनिकता के इस युग में भले ही गीतों के बोल बदल गये हैं लेकिन छठ पूजा के गीतों का आंचलिक पारंपरिक तरीका इस समय भी श्रद्धा भाव को बढ़ा रहे हैं. पूजा के गीतों के बोल आज भी अनमोल हैं. लोक आस्था का महापर्व आते ही बाजार से लेकर घर तक छठ पूजा के गीत बजने लगे हैं. छठ पूजा के गीत कलेक्शन का अपना एक बाजार है. इन गीतों में इतनी आस्था है कि गीत बजते ही लोगों श्रद्धामय हो जाते हैं. छठ की शाम के अघ्र्य के दिन तक इन गीतों के कैसेट खूब बिकते हैं. घाट से लेकर घर तक हर जगह छठ गीतों की गूंज सुनाई पड़ने लगी है.
50 लाख के अधिक का कारोबार
बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक छठ गीतों की धूम मची हुयी है. छठ गीतों के सीडी कैसेट का कुल कारोबार करीब 50 लाख रुपये का है. आसनसोल कोयलांचल में दिल्ली, वाराणसी, पटना व कोलकाता के सीडी कैसेट की सप्लाइ की जा रही है.
भोजपुरी गीतों की सर्वाधिक मांग
बाजार में इस समय एक दर्जन से अधिक गायकों के गायें गीतों का संग्रह सीडी के रुप में बिक रहा है. अधिकांश गीत भोजपुरी व अंगिका में है. कुछ हिंदी गीत भी हैं. लेकिन बाजार में शारदा सिन्हा के गाये छठ गीतों का क्रेज अब भी कायम है. शारदा सिन्हा के गीत सर्वाधिक बिक रहे हैं. इसके बाद अनुराधा पौंडवाल व अन्य गायकों के गाये गीतों की डिमांड है.
दो प्रकार की उपलब्ध है सीडी
बाजार में छठ पूजा स्पेशल गीत के सीडी के दो प्रकार के कैसेट बिक रहे हैं. एक वीडियो कैसेट जिसकी कीमत 25 से 30 रुपया व दूसरा एमपी थ्री कैसेट जिसकी कीमत 30 से 35 रुपया है. महंगाई के बावजूद कैसेटों की कीमत स्थिर है. एमपी थ्री गीत वाली सीडी ज्यादा बिक रही है.
सीडी कैसेटों का है क्रेज
देवघर जिले के 50 से अधिक छोटे बड़े सीडी विक्रेता इस समय छठ पूजा गीत के सीडी को बेच रहे है. हर दिन सैकड़ों सीडी की बिक्री हो रही है.
इन नामों से बिक रही सीडी
अरग ,कोसी के दीयान, कांच ही बांस के बहंगिया, छठी मईया, हे छठी मइया, छठी मइया हमार, छठ पूजा के गीत, महिमा छठ माई के अपार, माथा दउरा उठाई के, महिमा छइ माई के ,शोभे ला घाट छठी माई के , छठी माइ के लागल दरबार.
इन गायकों के गाये गीत हैं उपलब्घ
शारदा सिन्हा, अनुराधा पौंडवाल, सुनील छैला बिहारी, मनोज तिवारी, कल्पना, तृप्ति शाक्या, विनय बिहारी, पवन सिंह, शुभा मिश्र, शनि कुमार, अजीत कुमार अकेला, भरत शर्मा के अलावा कई नये गायकों ने भी अपनी आवाज में छठ के गीतों को पेश किया हैं.

Next Article

Exit mobile version