जिप कार्यालय का घेराव किया कांग्रेस ने
आद्रा : पुरुलिया में तृणमूल परिचालित जिला परिषद, सभी नगरपालिकाओं तथा पंचायत समितियों में हो रहे घोटालों के खिलाफ बुधवार को पुरुलिया जिला कांग्रेस ने जिला परिषद कार्यालय का घेराव करते हुये सभाधिपति शिष्टीधर महतो को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह सांसद अधीर रंजन चौधरी, फरक्का के िवधायक मइनुल हक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह […]
आद्रा : पुरुलिया में तृणमूल परिचालित जिला परिषद, सभी नगरपालिकाओं तथा पंचायत समितियों में हो रहे घोटालों के खिलाफ बुधवार को पुरुलिया जिला कांग्रेस ने जिला परिषद कार्यालय का घेराव करते हुये सभाधिपति शिष्टीधर महतो को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह सांसद अधीर रंजन चौधरी, फरक्का के िवधायक मइनुल हक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक नेपाल महतो, विधायक सुदीप काल्टू मुखर्जी सह जिले के वरीय नेता तथा 20 हजार कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित थे. िजला अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि जिले का विकास अवरुद्ध हो गया है. तृणमूल नेता कोयला, बालू का िसंडिकेट चला रहे हैं या वसूली में लगे हैं. इंिदरा आवास, गीतांजलि, सड़क निर्माण के नाम पर आयी धनराशि की लूट कर तृणमूल नेता अपनी जेब भर रहे हैं.
अधीर रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार जब विदेशों से काला धन लाने में नाकाम हुई तो झूठ को छिपाने के िलये अचानक पांच सौ एवं एक हजार रुपये के नोट पर बैन लगा िदया. इससे कांग्रेस को कोई क्षति नहीं हुई है लेिकन तृणमूल को काफी क्षति हुई है. सिंडिकेट के पास विभिन्न अवैध कारोबारों से जुड़े माफियाओं से लिये गये करोड़ों रुपये बोरे में भर कर रखे गये हैं.
अब उसे गंगा में बहाना होगा. कल रात देश के सभी लोगों को नींद आई लेिकन मुख्यमंत्री को नींद नहीं आयी. राज्य में कांग्रेस फिर से िसक्का जमायेगी. प्रमाण आज का यह जिला परिषद घेराव कार्यक्रम है. इस दिन कांग्रेस प्रतिनिधियों ने जिला सभाधिपति शिष्टीधर महतो को ज्ञापन सौंपा जहां इस दिन जिला शासक तनमय चक्रवर्ती ने ज्ञापनकारियों को विकास के कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया.