आसनसोल में खाद्य साथी योजना टेबलो का उद्घाटन

आसनसोल. आसनसोल महाकमा सूचना व संस्कृति विभाग की पहल पर बुधवार को कोर्ट परिसर से महकमाशासक प्रलय राय चौधरी ने खाद्य साथी योजना के तहत टेबलो का उद्घाटन किया. मौके पर एसडीआइसीओ समाप्ति दत्त उपस्थित थी. महकमाशासक श्री राय चौधरी ने कहा कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के तहत एएवाइ, पीएचएम, पीपीएचएच, आरकेएसवाइ वन, आरकेएसवाइटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:32 AM
आसनसोल. आसनसोल महाकमा सूचना व संस्कृति विभाग की पहल पर बुधवार को कोर्ट परिसर से महकमाशासक प्रलय राय चौधरी ने खाद्य साथी योजना के तहत टेबलो का उद्घाटन किया. मौके पर एसडीआइसीओ समाप्ति दत्त उपस्थित थी. महकमाशासक श्री राय चौधरी ने कहा कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के तहत एएवाइ, पीएचएम, पीपीएचएच, आरकेएसवाइ वन, आरकेएसवाइटू फेयर प्राइस राशन शॉप से गेहूं तथा चावल मुहैया कराया जाता है. इसके प्रचार प्रसार के लिए टेबलो पूरे शिल्पांचल का चक्कर लगायेगा. मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के खाद्य सुरक्षा योजनो से लाखो लोग लाभान्वित हुये है.
रेल लाइन से शव बरामद
आसनसोल. अंडाल स्टेशन के पास रेल लाइन से जीआरपी ने 55 वर्षीय पुरुष का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. जीआरपी का मानना है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुयी होगी.
आग से जलने से मौत
आसनसोल : चितरंजन थाना क्षेत्र निवासी चंदन बनर्जी (52) की खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से झुस गये. उन्हें स्थानीय कस्तुरबा गांघी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया.

Next Article

Exit mobile version