पीएनबी में क्राइसिस, 24 के बदले दो हजार का भुगतान

हरिपुर : पंजाब नेशनल बैंक की हरिपुर शाखा के कार्यालय के बाहर कतारबद्ध ग्राहकों की सेवा के लिए पांडेश्वर ब्लॉक तृणमूल कमेटी के कर्मियों ने ग्राहक सेवा अभियान चलाया. ग्राहकों को चाय, बिस्कुट, शर्बत तथा पानी पिलाया गया. अंचल तृणमूल अध्यक्ष बबलू घोष ने बताया कि प्रधानमंत्नी ने नोट बंदी का निर्णय लेकर आम लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 7:52 AM
हरिपुर : पंजाब नेशनल बैंक की हरिपुर शाखा के कार्यालय के बाहर कतारबद्ध ग्राहकों की सेवा के लिए पांडेश्वर ब्लॉक तृणमूल कमेटी के कर्मियों ने ग्राहक सेवा अभियान चलाया. ग्राहकों को चाय, बिस्कुट, शर्बत तथा पानी पिलाया गया. अंचल तृणमूल अध्यक्ष बबलू घोष ने बताया कि प्रधानमंत्नी ने नोट बंदी का निर्णय लेकर आम लोगों को परेशानी में डाल दिया है, लोग सुबह से अपनी राशि बदलने, जमा करने और उठाने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते है. इस दौरान उन्हें काफी परेशानियां होती है.
तृणमूल ने फैसला लिया है कि बैंक ग्राहकों को चाय, विस्कुट और पानी पिलाया जायेगा. अवसर पर तपन मंडल, भीम सिंह, काली साव, पंपा यादव, राखी मंहत, अमना खातुन आदि सक्रिय थी. इधर कतार में खड़े ग्राहको ने आरोप लगाया कि बैंक में 24 हजार रु पये एक सप्ताह में भुगतान करने की घोषणा की गयी है. लेकिन ग्राहकों को खाते से मात्न दो हजार रु पये ही दिये जा रहे हैं. जिसके कारण परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version