हीरापुर सर्किल प्राथमिक बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता

आसनसोल : हीरापुर सर्किल इस्ट जोन अंतर्गत प्राथमिक स्कूलों की वार्षिक क्र ीड़ा प्रतियेागिता गुरुवार को इस्माईल स्थित लाल घरिया मैदान में आयोजित हुयी. जिसमें पार्षद श्रवणी मंडल, एडीआइ अजय पाल, एसआइ संहिता दास आदि उपस्थित थी. पार्षद सुश्री मंडल ने बताया कि सर्किल के 19 स्कूलो के कुल ढ़ाई सौ प्रतिभागी शामिल थे. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 7:54 AM
आसनसोल : हीरापुर सर्किल इस्ट जोन अंतर्गत प्राथमिक स्कूलों की वार्षिक क्र ीड़ा प्रतियेागिता गुरुवार को इस्माईल स्थित लाल घरिया मैदान में आयोजित हुयी. जिसमें पार्षद श्रवणी मंडल, एडीआइ अजय पाल, एसआइ संहिता दास आदि उपस्थित थी. पार्षद सुश्री मंडल ने बताया कि सर्किल के 19 स्कूलो के कुल ढ़ाई सौ प्रतिभागी शामिल थे. सभी प्रतिभागियो ने अच्छा प्रदर्शन किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
स्कूल वार्ड कमेटी अध्यक्ष गुलाम सम्मानित
आसनसोल. वार्ड संख्या 26 अंतर्गत बाबु तालाब स्थित अल्लामा इकबाल उर्दू एफ पी स्कूल में स्कूल वार्ड कमेटी के अध्यक्ष गुलाम सरवर को सम्मानित किया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाज ने श्री सरवर से स्कूल के पेय जल की समस्या के समाधान का आग्रह किया. श्री रियाज ने कहा कि पेय जल के लिए मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कर समाधान के लिए सहयोग मांगा गया है. श्री सरवर ने सहयोग का आश्वासन दिया.
बैंकों में लगने वाली कतार में कमी
सीतारामपुर. नोटबंदी के निर्णय के बाद गुरुवार को एसबीआइ को छोड़कर नियामतपुर कुल्टी क्षेत्र के सभी बैंकों के समक्ष ग्राहकों की भीड़ बुधवार की तुलना में कम रही. उनके बीच धक्का मुक्की व शोर शराबा भी कम हुआ. कुछ लोग इसका कारण बाजार में पर्याप्त संख्या में खुदरा नोट आने तथा कुछ लोग इसका कारण अमिट स्याही लगाना बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version