शहर में निकली शिशु सुरक्षा जागरूकता रैली

आसनसोल : आसनसोल महकमा प्रशासन तथा शिशु सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से गुरूवार को शिशु सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में नगर निगम मुख्यालय मोड़ से रैली निकाली. जिसमें महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, जगन्नाथ मंडल, ममता भट्टाचार्या, डॉ जेके खंडेलवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 7:54 AM
आसनसोल : आसनसोल महकमा प्रशासन तथा शिशु सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से गुरूवार को शिशु सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में नगर निगम मुख्यालय मोड़ से रैली निकाली. जिसमें महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, जगन्नाथ मंडल, ममता भट्टाचार्या, डॉ जेके खंडेलवाल आदि शामिल थे. सनद रहे कि 14 नवंबर बाल दिवस से शिशु सुरक्षा अभियान चलाया गया है. जिसके तहत जिले के सभी महकमा में जागरूकता रैली निकाली जा रही है.
इसी के मद्देनजर रैली नगर निगम मुख्यालय मोड़, हॉटन रेाड़, गिरजा मोड़, बीएनआर मोड़ होकर रवीन्द्र भवन पहुंची. इस रैली में आंनद आश्रम, आशा निकेतन, आशा दीप, चिल्ड्रेन लाइन के बच्चे तथा संत विंसेंट स्कूल व स्कॉट एंड गाईड बैंड शामिल थे. रवीन्द्र भवन में रैली के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूल तथा संस्था के बच्चो ने अपनी दक्षता का परिचय दिया.

Next Article

Exit mobile version