नगर निगम प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
आसनसोल : स्थानीय भगत सिंह मोड़ स्थित अवैध निर्माणाधीन दुकान को मेयर जितेन्द्र तिवारी के निर्देश पर गुरूवार को नगर निगम के अधिकारियों व कर्मियों ने हटा दिया. इस दौरान महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, अभियंता आरके श्रीवास्तव, सुशांत श्याम, राजश्री भटटचार्या, पीपी थाना के पुलिस अधिकारी सहित कई सफाई कर्मी उपस्थित थे. तड़के ही […]
आसनसोल : स्थानीय भगत सिंह मोड़ स्थित अवैध निर्माणाधीन दुकान को मेयर जितेन्द्र तिवारी के निर्देश पर गुरूवार को नगर निगम के अधिकारियों व कर्मियों ने हटा दिया. इस दौरान महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, अभियंता आरके श्रीवास्तव, सुशांत श्याम, राजश्री भटटचार्या, पीपी थाना के पुलिस अधिकारी सहित कई सफाई कर्मी उपस्थित थे. तड़के ही डोजर की मदद से दुकान को तोड़ने काम काम शुरू किया गया. सात बजे तक दुकान को पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी. मलवा नगर निगम के ट्रेक्टर पर लोड किया जा चुका था.