उपचुनाव से अधिक चिंता काले धन बचाने की

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएम पर किया हमला 30 को गणतंत्र बचाओ आंदोलन के तहत पूरे राज्य में अभियान बांकुड़ा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जिस समय राज्य में उपचुनाव हो रहे थे, उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने काला धन को बचाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 8:41 AM
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएम पर किया हमला
30 को गणतंत्र बचाओ आंदोलन के तहत पूरे राज्य में अभियान
बांकुड़ा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जिस समय राज्य में उपचुनाव हो रहे थे, उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने काला धन को बचाने के लिए इधर उधर भाग रही थी. जिला मुख्यालय में रविवार को आयोजित बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह से उनके काले कारनामे समाप्त नहीं होंगे.
प्रदेश अध्यक्ष श्री घोष ने कहा कि नोटबंदी का मुद्दा अब डेड इश्यू हो गया है. प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक पहल का पूरे देश व आम जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. जिन लोगो को समस्या हुई है, वे लोग ही ज्यादा उछल कुद कर रहे है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कर्मी मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी को सत्यता का प्रतीक कहते हैं, दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा से काले धन के खिलाफ आंदोलन करने की बात कहते हैं, लेकिन ये दो मुख्यमंत्री ही सबसे ज्यादा इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद भी पार्टी के स्तर से ममता का विरोध जारी रहेगा. सफेद रंग की साड़ी तथा नीले रंग की चप्पल पहन कर लोगो को वे धोखा दे रही हैं. राज्य में हो रहे उपचुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी को सासे अधिक लाभ तथा तृणमूल को सर्वाधिक हानि होगी.
इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष श्री घोष ने जिला नेताओ के साथ बैठक की तथा पार्टी को मजबूत करने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया. जिला अध्यक्ष पार्थ सारथी कुंडु ने कहा कि आगामी 30 नवांर को पार्टी पूरे राज्य में गणतंत्न बचाओ मुद्दे पर आंदोलन करेगी. जिला कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री घोष के साथ विचार-विमर्श किया गया.

Next Article

Exit mobile version