नोटबंदी के बाद पुराने नोटों से हो रहा टैक्स भुगतान

पुरुलिया व रघुनाथपुर नगरपालिका के राजस्व में आयी भारी वृद्धि नगरपालिका अध्यक्ष भवेश ने कहा – राशि से तेज गति से होंगे विकास नितुड़िया : नोटबंदी के निर्णय के बाद विभिन्न शहरी निकायों के स्तर से प्रतिबंधित पांच सौ व एक हजार रुपये के नोटों से विभिन्न टैक्सों के भुगतान की सुविधा देने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:54 AM
पुरुलिया व रघुनाथपुर नगरपालिका के राजस्व में आयी भारी वृद्धि
नगरपालिका अध्यक्ष भवेश ने कहा – राशि से तेज गति से होंगे विकास
नितुड़िया : नोटबंदी के निर्णय के बाद विभिन्न शहरी निकायों के स्तर से प्रतिबंधित पांच सौ व एक हजार रुपये के नोटों से विभिन्न टैक्सों के भुगतान की सुविधा देने के बाद विभिन्न स्थानीय शासी निकायों के राजस्व वसूली में काफी वृद्धि हुयी है. जो कर दाता नियमित रूप से कर भुगतान नहीं कर रहे थे या वर्षो से लंबित रखे थे, उन्होंने भी पूरा टैक्स चुकाना शुरू किया है.
पुरुलिया नगरपालिका में सितंबर माह में 4,39,106 रुपये तथा अक्तूबर माह में 2,27,743 रुपये यानी कुल 6,66,849 रुपये की वसूली विभिन्न कर मदों में हुयी थी. लेकिन बीते नौ नवंबर से 21 नवंबर यानी 13 दिनों में 5.84 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है. इसी तरह रघुनाथपुर नगरपालिका में सितंबर में 5.80 लाख रुपये तथा अक्तूबर में 6.02 लाख रुपये की वसूली विभिन्न मदों में हुयी थी.
लेकिन नोटबंदी के निर्णय के बाद 21 नवंबर तक 4.61 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है. जबकि एक से आठ नवंबर तक मात्र 84 हजार रुपये की वसूली हो पायी थी. रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष भवेश चटर्जी ने कहा कि नोटबंदी के निर्णय के बाद पूरे नगरपालिका इलाके में माइकिंग करायी गयी कि टैक्स भुगतान मद में पांच सौ व एक हजार रुपये के पुराने नोट लिये जायेंगे. इसके अच्छे परिणाम सामने आये तथा राजस्व में अधिक वसूली हुयी. इस राशि का उपयोग विकास कार्यो के मद में किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version