भाजपा उम्मीदवार हेमचंद्र को हराया
वाम मोरचा की हालत पतली, तीसरा स्थान कूचबिहार. कूचबिहार लोकसभा उप-चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत हुई है. तृणमूल कांग्रेस के पार्थ प्रतीम राय ने भाजपा के हेमचन्द्र बर्मन को चार लाख 12 हजार से भी अधिक मतों से हरा दिया. मंगलवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच यहां के पोलिटेकनिक तथा बीटी […]
वाम मोरचा की हालत पतली, तीसरा स्थान
कूचबिहार. कूचबिहार लोकसभा उप-चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत हुई है. तृणमूल कांग्रेस के पार्थ प्रतीम राय ने भाजपा के हेमचन्द्र बर्मन को चार लाख 12 हजार से भी अधिक मतों से हरा दिया. मंगलवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच यहां के पोलिटेकनिक तथा बीटी कॉलेज में मतगणना की शुरूआत हुई और पहले ही राउंड से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार पार्थ प्रतीम राय ने बढ़त बनानी शुरू कर दी. पहले ही राउंड में लीड लेने के बाद से वह कभी भी पीछे नहीं हुए.
पहले राउंड में उन्होंने भाजपा के हेमचन्द्र बर्मन पर 34 हजार 842 मतों की लीड बना ली थी. उसके बाद इस लीड में लगातार बढ़ोत्तरी होती गई. दूसरे राउंड की मतगणना में वह 68 हजार से भी अधिम मतों से आगे चल रहे थे. पांचवें राउंड में उनकी बढ़त बढ़कर करीब डेढ़ लाख हो गयी. आठवें राउंड की मतगणना में तृणमूल उम्मीदवार पार्थ प्रतीम राय भाजपा के हेमचन्द्र बर्मन से दो लाख से भी अधिक मतों से आगे हो गये थे.
उसके बाद ही यह तय हो गया था कि इस सीट से तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत होगी. मतगणना केन्द्र पर तृणमूल के जिला अध्यक्ष तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष सुबह से ही अपने तमाम आला नेताओं के साथ जमे हुए थे. श्री घोष एवं तमाम नेता ढाई लाख से भी अधिक मतों से जीतने का दावा कर रहे थे. किसी को भी नहीं लग रहा था कि जीत का अंतर बढ़कर चार लाख से भी अधिक हो जायेगा. जैसे-जैसे मतगणना होती गयी, तृणमूल उम्मीदवार के जीत का अंतर बढ़ता गया. कूचबिहार लोकसभा सीट के अधीन सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस को भारी बढ़त मिली है.
13वें राउंड में तो पार्थ प्रतीम राय भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के हेमचन्द्र बर्मन पर तीन लाख 34 हजार 552 मतों का बढ़त बना चुके थे. पार्थ प्रतीम राय तब जब छह लाख 19 हजार 155 मत प्राप्त कर चुके थे, तो भाजपा उम्मीदवार को मात्र दो लाख 84 हजार 603 मतों से ही संतोष करना पड़ा था. सबसे खराब हालत वाम मोरचा समर्थित फारवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार नृपेन्द्रनाथ राय की रही. श्री राय प्रथम राउंड से जो पिछड़े, वह अंत तक पिछड़ते चले गये. वह मुख्य मुकाबले में भी नहीं रहे. श्री राय को मात्र 87 हजार 363 मतों से ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस उम्मीदवार पार्थ प्रतीम इस्सर भी कहीं भी मुकाबले में नहीं थे. तृणमूल उम्मीदवार को कूचबिहार संसदीय क्षेत्र के माथाभांगा, कूचबिहार उत्तर, कूचबिहार दक्षिण, शीतलकुची, सिताई, दिनहाटा तथा नाटाबाड़ी सभी विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली है. तृणमूल की इस जीत के बाद से समर्थकों में जोश एवं उल्लास का माहौल है. तृणमूल समर्थकों ने हरे अबीर से जीत का जश्न मनाया.
क्या रहा परिणाम
कुल मत 1345717
पार्थ प्रतीम राय (तृणमूल) 794375
हेमचंद्र बर्मन (भाजपा) 381134
नृपेन्द्रनाथ राय (लेफ्ट) 87363
जीत का अंतर 412363