Advertisement
जनधन, लघु बचत योजनाओं में प्रतिबंधित नोट पर रोक
आसनसोल : गुरूवार को शिल्पांचल के वित्तिय संस्थानों में जनधन योजना खाते और अल्प बचत खाते में पुराने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को जमा कराने आये ग्राहकों को भारी हताशा का सामना करना पड़ा. हॉट्टन रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक सलीम अख्तर अंसारी ने कहा कि गुरूवार को […]
आसनसोल : गुरूवार को शिल्पांचल के वित्तिय संस्थानों में जनधन योजना खाते और अल्प बचत खाते में पुराने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को जमा कराने आये ग्राहकों को भारी हताशा का सामना करना पड़ा.
हॉट्टन रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक सलीम अख्तर अंसारी ने कहा कि गुरूवार को रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) से देश भर के बैंकों को जारी निर्देश के तहत बैंकों के जनधन खाते और अल्प बचत खाते में पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट जमा न करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि दिशा निर्देश से बैंक के काउंटर कर्मियों को अवगत कराया गया. काउंटर कर्मियों ने कतारों में खडे ग्राहकों को सूचना से अवगत कराते हुए कहा कतार में न रहने को कहा. रामबंधु तला स्थित देना बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने कहा कि गुरूवार को मिले निर्देश के बाद कतार में खड़े ग्राहकों को बैंक के जनधन खाते और अल्प बचत खाते में पुराने एक हजार रुपये और पांच सौ के नोट जमा न करने का निर्देश दिया गया. इन खातों में एक सौ, 50, 20, 10 रूपये के नोट जमा कराये जा सकेंगे. जिसके बाद बहुत से लोग कतारों से लौट गये. शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि बैंक में एक्सचेंज की कतार अब कम है.
कल्ला स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शंकर रविदास ने कहा कि नोट एक्सचेंज के लिए ग्राहकों का आना बंद हो गया है. गुरूवार को मुख्यालय से आये निर्देश के बाद जनधन खाते और अल्प बचत खाते में पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट जमा नहीं करने का निर्देश मिला है. जिसे बैंक के काउंटर क्लर्को और स्टॉफ को बताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement