बर्दवान स्टेशन से 41 लाख के साथ एक गिरफ्तार
पूर्व सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम ने दबोचा, नहीं थे कागजात आरोपी ने खुद को बताया मां दुर्गा ट्रेडर्स का कर्मचारी, राशि थी वसूली की धनबाद तथा झरिया के ग्राहकों ने चुकाया था बकाया, जांच में जुटी जीआरपी बर्दवान. रेलवे सुरक्षा बल के बर्दवान पोस्ट के निरीक्षक वीरेंद्र साव के नेतृत्व में टीम ने […]
पूर्व सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम ने दबोचा, नहीं थे कागजात
आरोपी ने खुद को बताया मां दुर्गा ट्रेडर्स का कर्मचारी, राशि थी वसूली की
धनबाद तथा झरिया के ग्राहकों ने चुकाया था बकाया, जांच में जुटी जीआरपी
बर्दवान. रेलवे सुरक्षा बल के बर्दवान पोस्ट के निरीक्षक वीरेंद्र साव के नेतृत्व में टीम ने धनबाद से हावड़ा जा रही ब्लैक डायमंड ट्रेन से बर्दवान में उतरे यात्री सिद्धार्थ सामंत के पास से 41.34 लाख रुपये बरामद किये. इनमें दो हजार रुपये के नये नोट के साथ पांच सौ रुपये व एक हजार रुपये के प्रतिबंधित नोट भी शामिल हैं. इस संबंध में बर्दवान जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जीआरपी अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी है. सिद्धार्थ के अनुसार यह राशि मां दुर्गा ट्रेडर्स की है तथा इसे धनबाद व झरिया से बकायेदारों से वसूला गया था.
क्या है पूरा मामला: आरपीएफ पोस्ट प्रभारी श्री साव ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि बुधवार की संध्या बर्दवान का निवासी ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में पांच सौ तथा एक हजार रुपये के प्रतिबंधित नोट लेकर आ रहा है. इसके बाद उन्होंने एक टीम गठित की. जिसमें एएसआइ बी मिश्र, एएसआइ एके चौधरी, कांस्टेबल बीएस चौहान, शेख जियाउद्दीन, आइ गोप, सीटी हितराम मीणा, अनिल कुमार मौर्या, कमलेश यादव, एएसआइ राजकुमार बास्की, एम कुमार तथा प्रभारी रजत रंजन शामिल थे. टीम ने स्टेशन पर चौकसी बरतनी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि ट्रेन के सामान्य डिब्बे से एक युवक बैग लेकर उतरा. संदेह होने पर उसे रुकने को कहा गया.
लेकिन उसने धक्का देकर भागने की कोशिश की. बाद में टीम ने उसे दबोच लिया. आरपीएफ पोस्ट में ले जाकर उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग से दो हजार, एक हजार, पांच सौ, एक सौ, 50, 20 तथा 10 रुपये के कुल 41.34 हजार रुपये मिले. उसके पास इस राशि के लिए संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था. उसे गिरफ्तार कर राशि के साथ बर्दवान जीआरपी थाना को सौंप दिया गया. आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी.
क्या कहना है सिद्धार्थ का सिद्धार्थ ने कहा कि वह बर्दवान जिले के माधवडिही थाने के बेलार भुरकुंड़ा गांव का निवासी है. वह बर्दवान शहर के बादामतल्ला में स्थित मां दुर्गा ट्रेडर्स में दस हजार रुपये मासिक पर नौकरी करता है.
इस ट्रेडर्स के मालिक धनबाद (झारखंड) जिले के राजगंज थाना के राजगंज निवासी बलराज देवरलिया है. उसने कहा कि वह विभिन्न ग्राहकों के पास से राशि की वसूली करता है. उक्त राशि उसने धनबाद व झरिया के विभिन्न ग्राहकों के पास से वसूली थी तथा मा दुर्गा टेडर्स के मालिक को सौंपना था. उसने कहा कि व्यवसायिक कारणों से वह इतनी बड़ी राशि अपने साथ ला रहा था. उसे गुरुवार को बर्दवान जिला कोर्ट में पेश किया गया है.
जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि सिद्धार्थ के दिये बयान की जांच व सत्यापन किया जा रहा है. उसके मालिक को सूचित किया गया है तथा सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है. आयकर अधिकारी भी इसकी जांच कर रहे हैं.