एसपी मुखर्जी सड़क मरम्मत की मांग उपमेयर से

आसनसोल : वार्ड संख्या 41 अंतर्गत मुर्गासोल के एसपी मुखर्जी रोड की मरम्मत और चौराहे पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर भाजपा आसनसोल मंडल दो के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मुख्यालय में उपमेयर तबस्सुम आरा को ज्ञापन सौंपा. अवसर पर भाजपा आसनसोल मंडल दो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 8:20 AM
आसनसोल : वार्ड संख्या 41 अंतर्गत मुर्गासोल के एसपी मुखर्जी रोड की मरम्मत और चौराहे पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर भाजपा आसनसोल मंडल दो के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मुख्यालय में उपमेयर तबस्सुम आरा को ज्ञापन सौंपा. अवसर पर भाजपा आसनसोल मंडल दो के अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, भाजपा की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एसएन लांबा, महासचिव सुदीप चौधरी, अभिषेक सरकार, उपाध्यक्ष बच्चु ठाकुर, सचिव सुधीर चौधरी, भाजपा आसनसोल जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सोना भद्रा, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद आशा शर्मा, बंटी तिवारी आदि उपस्थित थीं. अध्यक्ष श्री चौबे ने कहा कि मुर्गासोल स्थित एसपी मुखर्जी रोड की अवस्था जजर्र हो चुकी है.
यह लिंक रोड मुर्गासोल और मोहिशिला को जोडता है. शहर के इस व्यस्तम सडक पर सुबह से देर रात तक स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंटस, कार्यालय आने जाने वाले, सामान ढोने वाले छोटे बडे वाहनों और जनसाधारण का आवागमन लगा रहता है. सड़क की अवस्था इतनी बदतर है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. उन्होंने मोड़ पर जनसंघ के संस्थापक की प्रतिमा लगाने की मांग की. उपमेयर सुश्री आरा ने सड़क की जांच कर मरम्मत कराने और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version