बीबी कॉलेज के विकास पर विचार-विमर्श
कॉलेज प्रशासकीय कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता की मंत्री मलय ने शिक्षामूलक उन्नयन कार्यो, कॉलेज के ढांचागत विस्तार, शैक्षणिक परिवेश पर चर्चा आसनसोल. बीबी कॉलेज के सेमिनार हॉल में कॉलेज गवर्निग बाडी की प्रथम बैठक अध्यक्ष सह राज्य के मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में हुई. अवसर पर कॉलेज के टीआइसी डॉ अमलेश चटर्जी, […]
कॉलेज प्रशासकीय कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता की मंत्री मलय ने
शिक्षामूलक उन्नयन कार्यो, कॉलेज के ढांचागत विस्तार, शैक्षणिक परिवेश पर चर्चा
आसनसोल. बीबी कॉलेज के सेमिनार हॉल में कॉलेज गवर्निग बाडी की प्रथम बैठक अध्यक्ष सह राज्य के मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में हुई. अवसर पर कॉलेज के टीआइसी डॉ अमलेश चटर्जी, कॉलेज कोऑर्डिनेटर अमिताभ बसू, कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि एवं स्टॉफ प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे. कोऑर्डिनेटर श्री बसू ने कहा कि बैठक में कॉलेज में शिक्षामूलक उन्नयन कार्यो, कॉलेज के ढांचागत विस्तार, समूचित पठन पाठन सामग्री की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि इस सत्र से कॉलेज में सीबीसीएस पद्धति से पढाई हो रही है. जिसके तहत हर छह माह के अंतराल पर सेमेस्टर वाइज परीक्षाएं होनी हैं. जिसके तहत दिसंबर माह में स्नातक प्रथम वर्ष के स्टूडेंटस के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं. इसको लेकर शिक्षक स्तर से तैयारियों के बारे में भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि इस वर्ष बीबी कॉलेज के चार शिफ्टों को मिलाकर सर्वाधिक स्टूडेंटसों का दाखिला हुआ है. सीबीसीएस पद्धति से प्रथम बार परीक्षा होने को लेकर शिक्षकों से समय पर सिलेबस पुरा करने संबंधी निर्देश दिये गये.
टीएमसीपी से जुड़े स्टूडेंटसों के आग्रह पर अध्यक्ष श्री घटक ने कॉलेज परिसर का मुआयना किया. स्टूडेंटसों ने अध्यक्ष श्री घटक से कॉलेज के मैदान को व्यवस्थित करने और पेय जल की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. श्री घटक ने कॉलेज में अतिरिक्त लाइटों, मैदान की साफ सफाई कर व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया. टीएमसीपी के दानिश अजीज, आदिल अशरफ, प्रवीर चंद्र, शुभम,रजा खान, सबा परवीन आदि उपस्थित थे.