पश्चिम बंगाल में बस-ऑटो की सीधी टक्कर में 7 आदिवासी महिला मजदूरों समेत 8 की मौत
West Bengal Road Accident: लोगों के गुस्से को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरकारी यात्री बस सिउड़ी की तरफ आ रही थी. ऑटो में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे. ऑटो में सवार लोग मजदूर थे.
West Bengal Road Accident: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में बस और ऑटो की टक्कर में 7 आदिवासी महिला मजदूरों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान ऑटो चालक सीताराम हेम्ब्रम (26) समेत जशोमती हेम्ब्रम (50), छापान काली बेसरा (30), होपेन हेम्ब्रम (26), पाकार हेम्ब्रम (20), संदाई हेम्ब्रम (45), शकीला हेम्ब्रम (54), बासंती सोरेन (40) के रूप में हुई है. बाकी एक की पहचान नही हो पायी है. घटना के बाद मृत चालक और यात्रियों के शवों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा कि बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और इस वजह से ऑटो को टक्कर मार दी. घटना की जांच की जा रही है.
आमने-सामने की हुई टक्करसरकारी बस और ऑटो की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. बीरभूम जिला के मल्लारपुर में 14 नंबर सड़क पर मंगलवार शाम को एक सरकारी बस और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो में सवार 9 यात्रियों की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर मल्लारपुर, रामपुरहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मी भी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त ऑटो से यात्रियों के मृत देह को बाहर निकाला. दुर्घटना में ऑटो चालक को गंभीर हालत में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी.
Also Read: West Bengal News: पूर्व बर्दवान में TMC नेता जियाबुर रहमान के घर रेड, विस्फोटकों व हथियारों के साथ अरेस्ट भीड़ को समझाने पहुंची पुलिसपुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. भीड़ को समझाने की कोशिश की जा रही है. इलाके के लोग दुर्घटना के बाद बेहद गुस्से में हैं. लोगों के गुस्से को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरकारी यात्री बस सिउड़ी की तरफ आ रही थी. ऑटो में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे. ऑटो में सवार लोग मजदूर थे.
बस-ऑटो में हुई सीधी टक्करविपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही सरकारी बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये. ऑटो को टक्कर मारने के बाद बस ऑटो को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गयी. इस बीच, ऑटो में सवार करीब 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ऑटो के चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट- मुकेश तिवारी