Cow Smuggling News: गौ तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) द्वारा अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से बीरभूम (Birbhum) से बर्दवान (Barddhaman) की तरफ आ रही 50 गायों के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की जिले के केतुग्राम थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह चोरी-छिपे अवैध रूप से 50 गायों को लेकर दो वाहन पर 9 लोग जा रहे थे.
सड़क मार्ग से कटवा जा रहे थे तस्कर
पुलिस ने बताया कि ये लोग कटवा बीरभूम सड़क मार्ग से जा रहे थे. तभी निरोल ग्राम के पास पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के बाद अभियान चलाकर पकड़ा. दो वाहन समेत सभी गायों को जब्त कर लिया गया है. वहीं, दोनों वाहन में मौजूद नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: Cattle Smuggling Case: मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल को फिर किया तलब
मवेशियों को केतुग्राम के पाचुंदी मवेशी बाजार ले जा रहे थे
पुलिस ने बताया की ये सभी गायों को ये लोग केतुग्राम (Ketugram) के पाचुंदी मवेशी बाजार (Pachundi Cattle Market) में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी इन्हें गिरफ्तार किया गया. इनके पास कोई उपयुक्त कागजात नहीं मिला है. पुलिस ने बताया की बीरभूम नानूर इलाके से उक्त गायों को लेकर केतुग्राम मवेशी हाट लाया जा रहा था.
गिरफ्तार आरोपियों को कटवा अदालत में पेश किया गया
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आज कटवा अदालत में पेश किया गया. समस्त जब्त गायों को थाना परिसर में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि एक ओर जहां गौ तस्करी मामले में लगातार हो रही सीबीआई की कार्रवाई के बीच पूर्व बर्दवान जिला पुलिस के द्वारा 50 गायों के साथ नौ लोगों की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गयी है.