नर्सिग होमों में जांच करेगी नगर निगम की टीम

स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जायेगी जानकारी, नहीं होने पर कार्रवाई अप्रशिक्षित व अदक्ष नर्स से काम लेना आपराधिक जुर्मस मिली शिकायत आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के एक्सक्यूटिव हॉल में नगर निगम की जन स्वास्थ्य स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कमेटी अध्यक्ष श्रवणी मंडल की अध्यक्षता में हुई. अवसर पर नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:03 AM
स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जायेगी जानकारी, नहीं होने पर कार्रवाई
अप्रशिक्षित व अदक्ष नर्स से काम लेना आपराधिक जुर्मस मिली शिकायत
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के एक्सक्यूटिव हॉल में नगर निगम की जन स्वास्थ्य स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कमेटी अध्यक्ष श्रवणी मंडल की अध्यक्षता में हुई. अवसर पर नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आलम, कमेटी उपाध्यक्ष ममता मंडल, सदस्य कविता यादव, प्रेमनाथ साव आदि उपस्थित थे.
ऊचकित्सा अधिकारी डॉ आलम ने कहा कि बैठक में नगर निगम अंतर्गत संचालित हो रहे नर्सिग होमों की सघन जांच कर वहां की वयवस्था का जायजा लिया जायेगा. बहुत से नर्सिग होम में अनभिज्ञ, अप्रशिक्षित नर्सो से काम लिया जाता है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि कुछ नर्सिग होम अप्रशिक्षित नर्स ओटी तक में ऑपरेशन में सहयोग करती हैं. जो अनुचित है. इस कारण कई बार गलत चिकित्सा के कारण मरीज की जान पर आ बनती है. इसके लिए एक टीम गठित की जायेगी जो नियमित अंतराल पर कुल्टी, आसनसोल , रानीगंज, जामुडिया के नर्सिग होम में जाकर जांच करेगी. जांच क्रम में ओटी में ऑपरेशन में प्रयुक्त होने वाले उपयुक्त यंत्रंश हैं कि नहीं, प्रशिक्षित नर्से हैं कि नहीं, सफाई की स्थिति, पर्याप्त सुविधाएं, आदि की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version