अधिकारियों से लक्ष्य हासिल करने पर मांगा सहयोग

सांकतोड़िया. इसीएल के प्रभारी सीएमडी आरआर मिश्र ने सोमवार को कंपनी मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में सोमवार को कोल माइन्स ऑफिसर्स एसोसिएशन के शिष्टटमंडल के साथ बैठक की. मौके पर कार्मिक निदेशक के एस पात्र, वित्त निदेशक एएम मराठे, तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) बीएन शुक्ला, तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) एके सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी विनय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:03 AM
सांकतोड़िया. इसीएल के प्रभारी सीएमडी आरआर मिश्र ने सोमवार को कंपनी मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में सोमवार को कोल माइन्स ऑफिसर्स एसोसिएशन के शिष्टटमंडल के साथ बैठक की.
मौके पर कार्मिक निदेशक के एस पात्र, वित्त निदेशक एएम मराठे, तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) बीएन शुक्ला, तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) एके सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी विनय शंकर मिश्र, महाप्रबंधक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) आरके राउत, एसोसिएशन के इसीएल जोनल अध्यक्ष सह महाप्रबंधक एसपी टाकुर, उपाध्यक्ष संजय राणा, प्रकाश रंजन आदि उपस्थित थे. शिष्टमंडल ने श्री मिश्र का स्वागत किया.
प्रभारी सीएमडी श्री मिश्र ने कहा कि कंपनी पिछले वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रही है. हर हालत में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना ही होगा. चार माह में लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बनाना सामूहिक जिम्मेवारी है. उन्होंने शिष्टमंडल की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version