एड्स मरीजों से न करें भेदभाव

सांकतोड़िया. विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को इसीएल अस्पताल सांकतोड़िया से जागरुकता रैली निकाली गई. इसीएल के निदेशक वित एएम मराठे ने बैलून उड़ाकर इसे रवाना िकया. मौके पर सीएमएस डॉ. विद्युत गूहा, डॉ. बीएन ठाकुर, डॉ.जॉली सिकदर, डॉ. केके मोदक, डॉ. अभिजीत विश्वास, अस्पताल के स्टाफ, नर्स सहित अन्य उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 8:02 AM
सांकतोड़िया. विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को इसीएल अस्पताल सांकतोड़िया से जागरुकता रैली निकाली गई. इसीएल के निदेशक वित एएम मराठे ने बैलून उड़ाकर इसे रवाना िकया. मौके पर सीएमएस डॉ. विद्युत गूहा, डॉ. बीएन ठाकुर, डॉ.जॉली सिकदर, डॉ. केके मोदक, डॉ. अभिजीत विश्वास, अस्पताल के स्टाफ, नर्स सहित अन्य उपस्थित थे.
जानकारी के अनुसार विश्व एड्स दिवस पर सांकतोड़िया अस्प्ताल से कार्मिक कार्यालय तक जागरुकता रैली िनकली. इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी के हाथों में एड्स से बचाव व जागरुकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां थीं. इस दौरान कार्मिक कार्यालय मोड़ पर लोगों को संबोधित करते हुए निदेशक वित्त ने कहा कि पहली बार वर्ष 1987 में विश्व एड्स दिवस की कल्पना थामस नेटर एवं जेम्स डब्ल्यू बन ने िकया था. इसे पहली बार एक दिसंबर 1988 में मनाया गया. श्री मराठे ने कहा कि जागरुकता ही बचाव है. एड्स मामले में लोग जानबूझकर अंजान बने हुये हैं. देश में एड्स के मरीज बताने से कतराते हैं. इसका कारण है घर और समाज में होने वाला भेदभाव. एड्स मरीजों के प्रति आज भी कहीं न कहीं भेदभाव की भावना रखी जाती है. यदि उनके प्रति समानता का व्यवहार किया जाये तो स्थिति और भी सुधर सकती है. आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि पूरे विश्व में 25 मिलियन लोग एड्स से पीड़ित है. भारत में करीब 2.4 मिलियन लोग एड्स से प्रभावित है.
इनमें 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग के लोग एड्स संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सांकतोड़िया अस्पताल में एड्स के 25 मामले आये. जबकि बीते वर्ष चार मामले सामने आये थे. इस संबंध में डॉ बीएन ठाकुर ने एड्स से बचने के उपाय के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यह किसी भी व्यक्ति में संक्रमित रक्त चढ़ाने से, संक्रमित सूई और िसरिंज के इस्तेमाल से, असुरक्षित यौन संबंध से हो सकता है. शहरों में करीब 20 हजार से ज्यादा एड्स के मरीज है.
आसनसोल. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कल्ला सेंट्रल अस्पताल के सीएमएस (आइसी) श्यामली अधिकारी के नेतृत्व में अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में डॉ रत्ना चटर्जी, डॉ सौमित्र चटर्जी, डॉ अभिजीत भट्टाचार्य, अस्पताल के विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्टॉफ आदि उपस्थित थे. रैली अस्पताल से निकल कर डॉक्टर्स कॉलोनी, जीटी रोड, स्टॉफ कॉलोनी होते हुए वापस अस्पताल में लौट आई. सीएमएस(आइसी) सुश्री अधिकारी ने कहा कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अस्पताल स्तर से रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा लोगों के बीच एड्स की जानकारी जरूरी है. जानकारी के अभाव में बडी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि रैली के दौरान बस, ट्रक ड्राइवरों, राहगीरों, स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच एड्स के कारण, बचाव के संदेश लिखे हैंडबिल बांटे गये. शाम को कल्ला अस्पताल के ऑडिटोरियम हॉल में एड्स से बचाव को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया. चिकित्सकों ने स्थानीय लोगों को एड्स के कारणों, इसके आरंभिक लक्षणों, बचाव के संबंध में जानकारी दी. चिकित्सकों ने कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि एड्स के बाद जीवन समाप्त हो गया. लेकिन ऐसा नहीं है. सुव्यवस्थित जीवनचर्या, उचित खानपान और सही देख-भाल से लोग सामान्य जीवन यापन कर सकते हैं. सेमिनार में बताया गया कि एड्स छूत की बीमारी नहीं है. एड्स पीड़ित व्यक्तियों संग सामान्य व्यवहार करने की जरूरत है.
आसनसोल. काजी नजरूल विश्वविद्यालय के विद्याचर्चा भवन के सेमिनार हॉल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को एड्स के कारणों और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गयी.
परिवार एवं जनस्वास्थ्य अधिकारी एवं चिकित्सकों ने स्टूडेंट्स को एड्स के कारणों और उससे बचाव की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने चिकित्सक से कई संवाल पूछे. इस अवसर पर चित्रंकन प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें सभी विभागों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. अवसर पर राज्य सरकार के एसीएमओएच विभाग के फैमिली वेलफेयर अधिकारी, केएनयू के डेवलपमेंट अधिकारी डॉ परिमलेंदू बनर्जी, चिकित्सा अधिकारी डॉ साथी बनर्जी, विभिन्न विभागों के शिक्षक, स्टॉफ, टीएमसीपी के आदर्श शर्मा आदि उपस्थित थे.
आसनसोल. भारत स्काउट एंड गाइड ने भी जागरुकता रैली निकाली. यह आसनसोल मंडल रेल अस्पताल से निकली. भारत स्काउट एंड गाइड के जिला ऑर्गनाइजर कमिश्नर एसजे हबीब ने बताया कि मंडल रेल अस्पताल से एड्स को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. उन्होंने कहा कि इसमें 250 से भी अधिक स्काउट सदस्यों ने हिस्सा लिया.
रैली मंडल रेल अस्पताल, अस्पताल कॉलोनी होते हुए बुधा आदि स्थानों से होकर मंडल रेल अस्पताल में आकर समाप्त हुई. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मंडल रेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केएल दास, मंडल रेल अस्पताल के सीनियर डीएमओ डॉ सुमन्त विश्वास, सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस मंडल, सीनियर डीएमओ डॉ बी चौबे सहित भारत स्काउट एड गाइड के संजीव बोस, पूजा प्रसाद, समिष्ठा भट्टाचार्य, कविता राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version