जेइइ मेन 2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

इस साल से पहली बार आधार कार्ड को किया गया है अनिवार्य आसनसोल : जेइइ मेन 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह दो जनवरी तक चलेगी. परीक्षा दो अप्रैल 2017 को आयोजित होगी. जेइइ ने इस बारे में अन्य सभी जरूरी सूचनाओं की बुलेटिन को गुरुवार को जेइइ मेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:28 AM
इस साल से पहली बार आधार कार्ड को किया गया है अनिवार्य
आसनसोल : जेइइ मेन 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह दो जनवरी तक चलेगी. परीक्षा दो अप्रैल 2017 को आयोजित होगी. जेइइ ने इस बारे में अन्य सभी जरूरी सूचनाओं की बुलेटिन को गुरुवार को जेइइ मेन की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
बोर्ड द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस साल से पहली बार आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है. जेइइ में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों से इस बारे में आवेदन करने के पूर्व ही यह सूचना दे दी गयी है कि वह आधार कार्ड की जानकारी की सत्यता को जांच लें क्योंकि आवेदन फार्म भरते समय अभ्यार्थियों को जेइइ मेन की वेबसाइट पर ही अपने आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और जेंडर के बारे में सूचना देनी होगी. जिसका मिलान आधार कार्ड से किया जायेगा. यदि इन विवरणों का मिलान नहीं होगा तो अभ्यार्थी जेइइ मेन 2017 का आवेदन नहीं भर पायेंगे.
कई राज्यों में नामांकन
अभी तक कई राज्य अपने स्तर पर नामांकन परीक्षा का आयोजन कर तकनीकी संस्थानों में प्रवेश देते थे. लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, नागालैंड व ओडिशा जैसे राज्य अपने यहां की तकनीकी संस्थानों में प्रवेश जेइइ मेन की रैंक के आधार पर लेते हैं. वैसे अभ्यार्थी जो इन राज्यों की तकनीकी संस्थानों में प्रवेश चाहते हैं, वे जेइइ मेन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेइइ मेन 2017 से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
आवेदन की पात्रता
जिन अभ्यार्थियों का जन्म एक अक्तूबर 1992 या उसके बाद का है, केवल वही जेइइ मेन 2017 में आवेदन कर सकते हैं. रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिये छूट है, इसके तहत का जन्म एक अक्तूबर 1987 या इसके बाद की जन्मतिथि वाले अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले छात्रों को 10+2 या समकक्ष परीक्षा पीसीएम /पीसीएमबी से करना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को भौतिकी, केमेस्ट्री और मैथ में कम से कम 50 प्रतिशत अंक स्कोर करने होंगे. वहीं जेइइ मेन के लिए अभ्यार्थी केवल तीन बार आवेदन कर सकते हैं. काउंसिलिंग जुलाई 2017 के पहले सप्ताह से शुरू होगी. काउंसिलिंग सेंट्रल सीट आवंटन बोर्ड और संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण के द्वारा नियंत्रित की जाती है. जेइइ मेन की काउंसिलिंग ऑनलाइन की जायेगी.
देश भर में 103 सेंटर पर होंगे एग्जाम
जेइइ मेन के लिए देशभर में करीब 103 एग्जाम सेंटर बनाये जायेंगे. देश से बाहर कोलंबो, काठमांडू, सिंगापुर, बहरीन, दुबई, मसकट, रियाद व शारजाहं में भी सेंटर स्थापित होंगे. इसमें कोलंबो, काठमांडू व सिंगापुर में केवल कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version